Coal Crisis : क्या पंजाब में होगा ब्लैकआउट

0
597
Coal Crisis

Coal Crisis

कोयले की कमी से दो थर्मल प्लांट पूरी तरह से बंद
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

पंजाब में थर्मल प्लांट में कोयले की किल्लत विकराल रूप धारण कर चुकी है। केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों जारी दिशा-निर्देश के बावजूद प्रदेश में कोयला आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिसके चलते स्थिति बिगड़ती जा रही है। जिसके कारण दोनों सरकारी थर्मल प्लांट पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। बिजली की मांग को पूरा करने के लिए अब पावरकॉम जहां प्राइवेट थर्मल प्लांटों पर निर्भर है, वहीं बाहर से महंगी बिजली भी खरीद रहा है।

थर्मल प्लांट के पास इतना बचा कोयला

रविवार को थर्मल प्लांटों में मात्र आधे दिन से लेकर ढाई दिन का कोयला शेष रह गया, जबकि तय गाइडलाइंस के मुताबिक प्लांटों में कोयला 25 से 30 दिन का होना चाहिए। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक रविवार को सरकारी थर्मल प्लांट रोपड़ में डेढ़ दिन से भी कम, लहरा मुहब्बत में आधा दिन, तलवंडी साबो में ढाई दिन, राजपुरा में भी ढाई दिन और गोइंदवाल में आधे दिन से भी कम का कोयला बचा था। इस गंभीर संकट को देखते हुए पावरकॉम ने अपने दोनों थर्मलों रोपड़ व लहरा मुहब्बत को पूरी तरह से बंद कर दिया। इन थर्मल प्लांट के आठ यूनिट हैं, जिनसे करीब 1760 मेगावाट बिजली मिलती है।

Read Also : Kedarnath Yatra Start केदारनाथ की यात्रा आज से शुरू

 India and Israel मुक्त व्यापार समझौते पर आगे बढ़ेंगे