गुरदासपुर : कोचिंग में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

0
405

गगन बावा, गुरदासपुर :
जिला पुलिस प्रशासन ने सुखजिंदरा कालेज हयात नगर में उन छात्रों के लिए एक कोचिंग सेंटर शुरू किया है, जो पंजाब पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की भर्ती में भाग लेना चाहते हैं। इसमें लगभग 700 छात्र कोचिंग ले रहे हैं। इन छात्रों को जिला प्रशासन द्वारा नि:शुल्क शारीरिक एवं लिखित परीक्षा कोचिंग प्रदान की जा रही है ताकि उन्हेंड़े और वे शारीरिक एवं लिखित परीक्षा की तैयारी भी कर सकें। शिक्षाविद् सचिन महाजन छात्रों को लि भर्ती में भाग लेने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पखित परीक्षा के लिए तैयारी करा रहे हैं, जबकि विभिन्न शारीरिक शिक्षा विशेषज्ञ छात्रों को शारीरिक प्रशिक्षण दे रहे हैं। शारीरिक प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने व अनुशासन का पालन करने वाले छात्रों को देसी घी और मेडल से सम्मानित किया जा रहा है। करतार सिंह पाहड़ा ट्रस्ट, समर्पण सोसायटी और समाज सेवा संगठनों के सहयोग से जरूरतमंद छात्रों को किताबें और अन्य सामान भी उपलब्ध कराई जा रही है, जबकि जरूरतमंद छात्रों के प्रवेश शुल्क का भुगतान भी इन संगठनों द्वारा किया जा रहा है। साईं परिवार की ओर से इस सप्ताह कोचिंग के दौरान छात्र-छात्राओं को इंस्पेक्टर कुलजिंदर सिंह के माध्यम से मेडल व देसी घी भेंट किया गया। इस अवसर पर साई परिवार के प्रदीप महाजन और गुरदासपुर के डिस्ट्रीब्यूटर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन शर्मा, व्यवसायी दलजीत कुमार आदि मौजूद थे।