Rewari News : हरियाणा में 20 ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच

0
154
हरियाणा में 20 ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच
हरियाणा में 20 ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच

त्योहार के सीजन के चलते 44 डिब्बे अतिरिक्त लगेंगे
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: रेलवे की तरफ से त्योहार के सीजन पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए हरियाणा के रास्ते चलने वाली 20 ट्रेनों में अस्थाई तौर पर 44 कोच अतिरिक्त लगाए गए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, अगस्त में त्योहार का सीजन शुरू हो रहा है। यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए रेलवे की तरफ से पहले ही इंतजाम किए गए हैं। उन लंबी दूसरी ट्रेनों में अस्थाई तौर पर कोच बढ़ाए गए हैं, जिनमें यात्रियों की भार ज्यादा है।

इन ट्रेनों में बढ़ाए कोच

1. गाड़ी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 31 अगस्त तक तथा दिल्ली सराय से 3 अगस्त से 2 सितंबर तक 1 सेकेंड एसी, 1 द्वितीय शयनयान व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

2. गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 1 से 31 अगस्त तक तथा उदयपुर सिटी से 2 अगस्त से 1 सितंबर तक 1 सेकेंड एसी, 1 द्वितीय शयनयान व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

3. गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन में हिसार से 7 से 28 अगस्त तक तथा कोयम्बटूर से 10 से 31 अगस्त तक 1 सेकेंड एसी व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

4. गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 1 से 31 अगस्त तक तथा अमृतसर से 2 अगस्त से 1 सितंबर तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

5. गाड़ी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 1 से 31 अगस्त तक तथा अमृतसर से 2 अगस्त से 1 सितंबर तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

6. गाड़ी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक ट्रेन में उदयपुर सिटी से 3 से 31 अगस्त तक एवं न्यूजलपाईगुडी से 5 अगस्त से 2 सितंबर तक 1 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

7. गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी ट्रेन में 2 से 31 अगस्त तक 2 द्वितीय कुसीर्यान व 1 वातानुकूलित कुसीर्यान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

8. गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 1 से 31 अगस्त तक तथा दिल्ली कैंट से 3 अगस्त से 2 सितंबर तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

9. गाड़ी संख्या 20409/20410, दिल्ली कैंट-बठिंडा-दिल्ली कैंट ट्रेन में दिल्ली कैंट से 2 अगस्त से 1 सितंबर और बठिंडा से 2 अगस्त से 1 सितंबर तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

10. गाड़ी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में श्रीगंगानगर से 1 से 31 अगस्त तक और दिल्ली से2 अगस्त से 1 सितंबर तक 1 थर्ड एसी व 3 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

11. गाड़ी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से 1 से 31 अगस्त तक और बठिंडा से 2 अगस्त से 1 सितंबर तक 1 थर्ड एसी व 3 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

12. गाड़ी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी ट्रेन में भिवानी से 1 से 31 अगस्त तक और मथुरा से 2 अगस्त से 1 सितंबर तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

13. गाड़ी संख्या 14795/14796, भिवानी-कालका-भिवानी ट्रेन में 3 अगस्त से 2 सितंबर तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

14. गाड़ी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी ट्रेन में 4 अगस्त से 3 सितंबर तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

15. गाडी संख्या 14888/14887, बाड़मेर-ऋषिकेष-बाडमेर ट्रेन में बाडमेर से दिनांक 1 से 31 अगस्त तक और ऋषिकेष से 3 अगस्त से 2 सितंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

16. गाड़ी संख्या 14816/14815, ऋषिकेश -श्रीगंगानगर-ऋषिकेश ट्रेन में ऋषिकेश से 2 अगस्त से 1 सितंबर तक और श्रीगंगानगर से 3 अगस्त से 2 सितंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

17. गाड़ी संख्या 14735/14736, श्रीगंगानगर-अम्बाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 1 से 31 अगस्त तक 5 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

18. गाड़ी संख्या 14715/14716, हिसार-जयपुर-हिसार ट्रेन में हिसार से 1 से 31 अगस्त तक और जयपुर से 4 अगस्त से 4 सितंबर तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

19. गाड़ी संख्या 14734/14733, जयपुर-बठिंडा-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 2 अगस्त से 1 सितंबर तक एवं बठिंडा से 2 अगस्त से 1 सितंबर तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

20. गाड़ी संख्या 04704/04703, जयपुर-बठिंडा-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 3 अगस्त से 2 सितंबर तक एवं बठिंडा से 4 अगस्त से 3 सितंबर तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।