आज समाज डिजिटल, रोहतक:
Co-Chairman of Bar Council of Punjab and Haryana: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रणवीर ढ़ाका को बार काऊंसिल ऑफ पंजाब एवं हरियाणा के को-चेयरमैन नियुक्त होने पर आज सैंकड़ों अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया।
Also Read : हकेवि शिक्षकों को मिला नॉन कम्पॉउडेड एडवांस इन्क्रीमेंट का लाभ Benefit of Non Compounded Advance Increment
अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण में विशेष भूमिका निभाऊंगा : रणवीर ढ़ाका ( Co-Chairman of Bar Council of Punjab and Haryana)
अधिवक्ताओं ने ढ़ोल-नगाड़े बजवाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर रणवीर ढ़ाका ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उस पर खरा उतरेंगे तथा अधिवक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने में अपनी विशेष भूमिका निभायेंगे।
इस अवसर पर उनका अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत किया ( Co-Chairman of Bar Council of Punjab and Haryana)
इस अवसर पर उनका स्वागत करने वालों में जिला बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेन्द्र सिंह फौगाट, उपप्रधान रोहित सुहाग, पूर्व विधायक संत कुमार, पूर्व चेयरमैन बलवान सुहाग, गूगन सिंह, पूर्व विधायक उमेद सिंह, नवीन डागर, अनिल जैन, अनिल बुधवार, राकेश सपड़ा, हरीश सीकरी, आर.के. सुहाग, मनोज कुमार, अशोक पावडि़्या, दयानंद रंगा, अजय दुआ, सुरेन्द्र वर्मा, वजीर नरवाल, राज कुमार जांगड़ा, अमरजीत अहलावत, विश्वेन्द्र ढुल, अजीत नांदल, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक खत्री, नीरज सिक्का, विवेक अहलावत, रमेश अरोड़ा, विजेन्द्र सिंगल, गौरव जैन, प्रदीप अहलावत, शिव नारायण सिंधवानी, कुलदीप शर्मा, विकास अत्री, पूर्व उपप्रधान चेतना अरोड़ा, अनीता बुधवार, किरण श्योराण, कविता मलिक आदि सहित सैंकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।
बाद में रणवीर ढ़ाका का अधिवक्ता वजीर नरवाल, चेतना अरोड़ा, अनीता बुधवार व राकेश सपड़ा के चैंबरों में भी अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत किया तथा उन्हें बधाई दी।
Also Read : एसडीएम ने यादव सभा को सौंपा एक लाख का चेक SDM Handed Over A Check Of One Lakh To Yadav Sabha
Also Read : खाद गोदाम में रेड के दौरान जीएसटी टीम के साथ मारपीट, संचालक को छुड़ा ले गए लोग Fighting With GST Team
Connect With Us : Twitter Facebook