एमडीयू में 6 अप्रैल को होगा को-एडवेंट Co-Advent 2022 At MDU

0
437
Co-Advent 2022 At MDU
Co-Advent 2022 At MDU

संजीव कौशिक, रोहतक:
Co-Advent 2022 At MDU: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का इंस्टीट्यूट आफ होटल एंड टूरिज्म मैनजमेंट (आईएचटीएम) 6 अप्रैल को- एडवेंट 2022 का आयोजन करेगा। आईएचटीएम निदेशक डा. संदीप मलिक ने बताया कि एडवेंट 2022 में- जिप लाइन, बर्मा ब्रिज, आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग, कमांडो नेट, रैप्पैलिंग तथा जोर्बिंग बॉल आदि साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

साहसिक गतिविधियों का लाभ लेंगे विद्यार्थी Co-Advent 2022 At MDU

डा. मलिक ने बताया कि विद्यार्थी नि:शुल्क इन साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आईएचटीएम परिसर में प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। रोहतक, 1 अप्रैल। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी (यूआईईटी) का इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग विभाग 4 अप्रैल को- साफ्ट कंप्यूटिंग: इट्स एप्लीकेशन्ज एंड मैटलैब विषयक एक दिवसीय सेमिनार-कम-वर्कशाप का आयोजन करेगा। यूआईईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह ने बताया कि डा. राधाकृष्णन फाउंडेशन फंड द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में एमएनआईटी, जयपुर के डा. राजेश कुमार तथा गुरू जंभेवश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि, हिसार की डा. प्रीति प्रभाकर बतौर वक्ता शिरकत करेंगी। डा. नेहा खुराना इस कार्यक्रम की कोआर्डिनेटर हैं तथा डा. गुरदीयाल सिंह आयोजन सचिव हैं।

प्रात: साढ़े 9 बजे शुरू होगा कार्यक्रम Co-Advent 2022 At MDU

यह कार्यक्रम प्रात: 9.30 बजे से यूआईईटी के कांफ्रेंस हॉल में प्रारंभ होगा। रोहतक, 1 अप्रैल। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूथ रेडक्रॉस की ओर से संचालित फर्स्ट एड एंड होम नर्सिंग कैंप गत शाम संपन्न हो गया। यह कार्यक्रम 9 से 31 मार्च तक चार स्लाट्स में आयोजित किया गया। गत दिवस इस कार्यक्रम के समापन सत्र में फामेर्सी विभाग के अध्यक्ष प्रो. हरीश दूरेजा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रो. हरीश दूरेजा ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में वाईआरसी वालंटियर्स को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन को महत्त्वपूर्ण बताते हुए इसके लिए यूथ रेड क्रॉस कार्यालय को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से प्रशिक्षण प्राप्त कर वाईआरसी वालंटियर्स किसी भी एमरजेंसी से निपटने में अपना योगदान दे सकते हैं।

फर्स्ट ऐड और होम नर्सिंग पर प्रकाश Co-Advent 2022 At MDU

सेंट जोन, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. रवि दत्त ने फर्स्ट एड तथा होम नर्सिंग ट्रेनिंग कैंप की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किसी भी दुर्घटना या आपदा की स्थिति में प्राथमिक उपचार संजीवनी का कार्य करता है। यूथ रेड क्रॉस समन्वयिका डा. अंजू धीमान ने जीवन में प्राथमिक उपचार के महत्त्व पर प्रकाश डाला और इस कैंप में आयोजित की गई गतिविधियों का सार प्रस्तुत किया। दया सिंह सैनी, शाकिर, आंचल, जितेन्द्र व पतराम ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। वाईआरसी काउंसलर्स डा. एकता नरवाल ने आभार प्रदर्शन किया। शिवम ने कैंप की रिपोर्ट पढ़ी तथा प्रदीप ने कविता पाठ किया। सन्नी और बबीता को बेस्ट वालंटियर्स चुना गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 100 वाईआरसी वालंटियर्स ने भाग लिया।

READ ALSO : ट्राले से टकराई कार, दंपति की मौत, बेटा घायल Accident In Jhajjar

READ ALSO : पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का शेड्यूल Punjab Board 10th-12th Schedule

Connect With Us : Twitter Facebook