New Swift : अगले हफ्ते पेश होगा नई स्विफ्ट का CNG वर्जन

0
115
अगले हफ्ते पेश होगा नई स्विफ्ट का CNG वर्जन
अगले हफ्ते पेश होगा नई स्विफ्ट का CNG वर्जन

नई दिल्ली, New Swift : मारुति सुजुकी अगले हफ्ते स्विफ्ट का सीएनजी वर्जन पेश करेगी। इसकी कीमत की घोषणा 12 सितंबर को हो सकती है। स्विफ्ट सीएनजी लेटेस्ट जनरेशन की हैचबैक पर बेस्ड होगी जो इस साल मई में पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की गई थी। स्विफ्ट सीएनजी को कई ट्रिम में पेश किया जाएगा, हालांकि यह देखना होगा कि मारुति टॉप-स्पेक वेरिएंट पर सीएनजी ऑप्शन पेश करेगी या नहीं। स्विफ्ट CNG की कीमत पेट्रोल पावर्ड वेरिएंट की तुलना में 80,000 रुपए से 90,000 रुपए ज्यादा होने की उम्मीद है। स्विफ्ट सीएनजी 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर Z12E इंजन से पावर्ड होगी। यह पहली बार होगा कि इस इंजन को सीएनजी के साथ जोड़ा जाएगा। पाइपलाइन में और भी मारुति मॉडल हैं जो Z12E इंजन से पावर्ड होगी। इनके CNG वर्जन भी आएंगे। मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे पॉपुलर कार स्विफ्ट के फोर्थ जनरेशन मॉडल को 9 मई को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी का दावा है कि नई स्विफ्ट MT ट्रांसमिशन के साथ 24.8kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) के साथ 25.7kmpl का माइलेज मिलता है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपए रखी है, जो 9.64 लाख रुपए तक जाती है। इसमें वायरलेस चार्जर, मल्टी इंफॉर्मेशन स्क्रीन और सेफ्टी के लिए सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल और तीन-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स दिए गए है।