Sonipat News : सोनीपत में हादसे में CNG पंप कर्मी की मौत

0
96
सोनीपत में हादसे में CNG पंप कर्मी की मौत
सोनीपत में हादसे में CNG पंप कर्मी की मौत

Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। इससे पहले उसे घायलावस्था में सोनीपत के नागरिक अस्पताल में लाया गया। डॉक्टरों ने पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। दोस्त उसे लेकर पीजीआई पहुंचा तो वहां पर डॉक्टरों की हड़ताल मिली। इसके बाद उसे दिल्ली ले गए, लेकिन वहां जाते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह सीएनजी पंप रोहट में काम करता था। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सदर थाना सोनीपत में दी शिकायत में पत्थरवाली गली सोनीपत निवासी प्रवीण कुमार ने बताया कि बीती रात को 10.30 बजे उसके पास फोन आया कि उसका साथी प्रवीन पुत्र महेंद्र निवासी श्याम नगर सोनीपत कंपनी की बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए कालुपुर चुंगी से रोहट CNG पंप पर जा रहा था। हरसाना मोड के नजदीक रेत स्टोक के पास रोहतक की तरफ से आए किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि हादसे में प्रवीन को काफी चोटें लगी थी। वह एंबुलेंस का प्रबंध कर प्रवीन को सोनीपत नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां पर प्रवीन की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। रोहतक पीजीआई पहुंचे तो वहां डॉक्टरों की हड़ताल के कारण प्रवीन का इलाज नही हुआ। इसके बाद वे उसे लेकर दिल्ली के एम्स अस्पताल में पहुंचे। वहां पर प्रवीन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सदर थाना सोनीपत के SI रमेश कुमार ने बताया कि रोहतक पीजीआई से उनको ऑनलाइन रूक्का प्राप्त हुआ कि प्रवीन नाम का युवक सड़क हादसे में घायल होने के बाद रोहतक पीजीआई में भर्ती है। वे पीजीआई जाने की तैयारी में थे कि इसी बीच पता चला कि प्रवीन की मौत हो चुकी है और शव दिल्ली एम्स में है। पुलिस ने साथी प्रवीण के बयान पर धारा 281,106(1) BNS में केस दर्ज किया है। अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है।