Faridabad News: फरीदाबाद में चलते सीएनजी आटो में लगी आग

0
232
फरीदाबाद में चलते सीएनजी आटो में लगी आग
फरीदाबाद में चलते सीएनजी आटो में लगी आग

Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में नेशनल हाईवे स्थित वाईएमसीए फ्लाई ओवर पर बल्लभगढ़ से फरीदाबाद की तरफ जा रहे एक सीएनजी आटो में अचानक से आग लग गई। जिससे आटो जलकर खाक हुआ। गनीमत रही आटो में सवार एक भी यात्री आग की चपेट में नहीं आया। आटो ड्राइवर की सूझबूझ के चलते आटो चालक और 3 महिला सवारी आग लगते ही तुरंत आटो से उतर गए । जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक आटो जलकर खाक हो चुका था। बता दें की आटो में बैठी महिला यात्री पूजा ने बताया की वह फरीदाबाद के नेशनल हाईवे स्थित सीएनजी फ्लाई ओवर के ऊपर आज दोपहर करीब 3 बजे एक सीएनजी आटो में फरीदाबाद की ओर जा रहे थे। अचानक से फ्लाई ओवर चढ़ते ही उसमे धुंआ उठने लगा और अचानक से आग भड़कने लगी। आटो चालक ने तुरंत आटो रोका और उसमें बैठी 3 सवारियां बाहर निकल गई और आटो से दूर हट गए। आनन फानन में दमकल व पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी राजेश कुमार ने बताया कि जैसे उन्हें सूचना मिली वह तुरंत पहुच गए। लेकिन आटो में आग इतनी तेज थी कि आटो जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि शायद आटो में शॉट सर्किट हुआ होगा। इसी कारण से इसमें आग लग गई होगी।