CNG and PNG : अडानी टोटल गैस (इंडिया) ने सप्लाई में 13% कटौती का एलान किया है। कंपनी का कहना है कि पूरी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन इंडस्ट्री में ऐसी कमी चल रही है।
इस कटौती से कंपनी के मुनाफे में कमी होगी, जिसके चलते CNG और PNG की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। इसका सीधा असर ग्राहकों को महंगाई के रूप में देखने को मिलेगा। हालांकि कंपनी का कहना है कि कटौती के बावजूद सप्लाई निर्बाध रूप से जारी रहेगी।
सोमवार को अडानी टोटल के शेयरों में गिरावट देखने को मिल सकती है। शहरी गैस कंपनियों इंद्रप्रस्थ गैस, महानगर गैस और अडानी टोटल गैस के शेयरों में सोमवार के कारोबार में गिरावट देखने को मिल सकती है।
तीनों कंपनियों ने घोषणा की है कि गेल (इंडिया) लिमिटेड से उनके घरेलू गैस आवंटन में 13-20% की कमी की गई है।अडानी टोटल गैस का लाभ 7.51% बढ़कर ₹186 करोड़ हुआ अडानी टोटल गैस ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 186 करोड़ रुपये का लाभ (समेकित शुद्ध लाभ) कमाया है।
इसमें सालाना आधार पर 7.51% की वृद्धि हुई है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 173 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।