CM Yogi’s drastic action on Auraiya accident, suspension of station heads, sought clarification from SP-SAC: औरैया हादसे पर सीएम योगी का कठोर एक्शन, थानाध्यक्षों का िनलंबन, एसपी-एसएसी से मांगा स्पष्टीकरण

0
193
Up News : यूपी के टेराकोटा शिल्पकारों को एक छत के नीचे मिलेंगी सभी सुविधाएं
Up News : यूपी के टेराकोटा शिल्पकारों को एक छत के नीचे मिलेंगी सभी सुविधाएं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी श्रमिकों की औरेया में सड़क हादसे में मौत के बाद तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने बॉर्डर के दोनों थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित करने के आदेश दे दिए। साथ ही उन्होंने क्षेत्राधिकारियों को कठोर चेतावनी दी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों ट्रक मालिकों पर आईपीसी धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए ट्रक को जब्त करने का निर्देश दिया। बता दें कि पहले यूपी सीएम ने कहा है कि प्रवासी श्रमिकों को पहुंचानेके लिए इंताजम किए गए है किसी भी प्रवासी श्रमिक को खतरनाक तरीके से यात्रा करने को मना किया है। उन्होंने हादसे के तुरंत बाद एसएसपी, एडिशनल एसपी मथुरा एवं एसएसपी आगरा व एडिशनल एसपी आगरा सभी से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही साथ एडीजी आगरा जोन, आईजी आगरा जोन इस मामले में स्पष्टीकरण तलब किया गया। । योगी ने कहा कि सभी बॉर्डर क्षेत्रों में असुरक्षित साधनों से कोई भी व्यक्ति ना चले। बॉर्डर क्षेत्रों में हर जिले में 200 बस जिलाधिकारी के निवर्तन पर रखने के आदेश पहले ही दे रखे हैं। साथी ही श्रमिकों को बस से भेजने के लिए धनराशि स्वीकृत की है। योगी ने कहा कि जिलाधिकारी इन आदेशों का कड़ाई से पालन करें ।