लखनऊ। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार स्वाति सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तलब किया। स्वाति सिंह ने लखनऊ कैंट सीओ को धमकी दी जिस मामले में स्वाति सिंह की पेशी सीएम के सामने हुई। स्वाति सिंह का सीओ से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया जिसके बाद योगी ने मंत्री को कड़ी फटकार लगाई। वहीं, मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने लखनऊ एसएसपी से रिपोर्ट तलब की है। अगले 24 घंटे में लखनऊ एसएसपी रिपोर्ट देंगे। वह सीओ बीनू सिंह का बयान दर्ज करेंगे।
मंत्री और सीओ की बातचीत…
मंत्री : हेलो
सीओ : गुड इवनिंग मैम
मंत्री : गुड इवनिंग, सीओ साहब आपने अंसल का कोई एफआईआर लिखा है क्या अंसल पे…
सीओ : हां, एक कनोडिया करके थे। पति-पत्नी का मैटर था। उसमें लिखा गया था।
मंत्री : ह्यक्यों लिखा आपने, आपको पता नहीं है ऊपर से आदेश है कोई एफआईआर अभी नहीं लिखा जाएगा। सारे फेक एफआईआर लिखे जा रहे हैं उसके ऊपर…
सीओ : नहीं, वो तो जांच करके लिखी गई थी।
मंत्री : कौन सी जांच हो गई भई, कौन सी जांच हो गई? इतना हाई प्रोफाइल केस है। पूरा जांच चल रहा है। आप कौन सी जांच कर रही हैं? चार दिन आए हुए आपको…
सीओ : नहीं तो पहले की एप्लीकेशन है न उसके पांच-छह महीने पहले की
मंत्री : अरे फर्जी है ये सब। खत्म करिए उसको। एक दिन आके बैठ लीजिएगा अगर यहां पर काम करना है तो… ठीक है। मैं गलत काम नहीं बोलती हूं। पता कर लीजिएगा।
सीओ : ठीक है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.