CM Yogi Adityanath: महाकुंभ का सफल आयोजन प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन का परिणाम

0
59
CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath: महाकुंभ का सफल आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन का परिणाम

CM Yogi On Prayagraj Kumbh, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने महाकुंभ 2025 की सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में सीएम योगी ने कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री जी, यह आपके सफल मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि एकता, समानता और सद्भाव का महायज्ञ, महाकुंभ-2025,भव्यता और दिव्यता के साथ-साथ सुरक्षा, स्वच्छता और बेहतर प्रबंधन के नए मानक स्थापित करते हुए संपन्न हुआ है।

ये भी पढ़ें : Prayagraj Kumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ को एकता का महायज्ञ बताया

45 दिन में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

पिछले 45 पवित्र दिन में पूज्य संत व महंतों सहित 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाकर धन्य हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक समागम ने पूरे विश्व को ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की पवित्र भावना से एकता के सूत्र में बांधा है। प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन और शुभकामनाएं हम सभी को सदैव नई ऊर्जा प्रदान करती हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद प्रधानमंत्री जी!

ये भी पढ़ें : Maha Kumbh का समापन, प्रयागराज में स्नान के लिए अब भी आ रहे श्रद्धालु, 66.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

हर हर गंगे, भगवान बेनी माधव की जय हो

सीएम योगी ने कहा, हर हर गंगे, भगवान बेनी माधव की जय हो! उन्होंने प्रधानमंत्री के ब्लॉग का जवाब देते हुए कहा कि महाकुंभ के समापन पर उन्होंने इसे ‘एकता का महायज्ञ’ बताया है। एक्स पर अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने प्रयागराज में 45 दिनों तक चले आयोजन में जुटे 140 करोड़ देशवासियों की जबरदस्त एकता पर अपनी हैरानी जताई।

पीएम ने की है योगी सरकार की तारीफ

पीएम ने कहा, महाकुंभ का समापन हो गया है। एकता का महायज्ञ पूरा हो गया है। प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में 45 दिनों तक जिस तरह से 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ आई और एक उत्सव में शामिल हुई, वह अभिभूत करने वाला है! मोदी ने लिखा, महाकुंभ के समापन के बाद मेरे मन में जो विचार आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री ने महाकुंभ को सफल बनाने के लिए योगी सरकार की तारीफ की है।

आज अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में शामिल हुए योगी

सीएम योगी ने आज अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के सफल आयोजन में योगदान देने वाले लोगों का भी इस दौरान आभार जताया। पीएम मोदी ने कहा, महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का भौतिक स्वरूप पूर्णता को प्राप्त हुआ है। लेकिन मुझे विश्वास है कि मां गंगा की अविरलता की तरह महाकुंभ की आध्यात्मिक चेतना और एकता की धारा बहती रहेगी।

ये भी पढ़ें : Ashwini Vaishnaw: महाकुंभ के लिए हमने 16000 से अधिक ट्रेनें चलाई, भव्य आयोजन के लिए पीएम मोदी व सीएम योगी का आभार