Aaj Samaj (आज समाज),CM Window Monitoring Committee, पानीपत : पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पानीपत में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाली सीएम विंडो निगरानी कमेटी के एमिनेंट सिटीजंस की बैठक में सुरेश गुंबर व सुखेंद्र सुरा ने बताया कि हाल ही में पुलिस द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया ब्लैकमेलर नंदकुमार शर्मा सीएम विंडो में भी दरखास्त बाजी करता था। आश्चर्य की बात यह है कि सीएम विंडो एमिनेंट सिटीजंस ने जब भी नंदकुमार शर्मा को फोन करके अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया तो वह कभी भी निगरानी कमेटी की बैठक में हाजिर नहीं हुआ। इसलिए उसकी अधिकतर शिकायतों को दफ्तर दाखिल कर दिया गया था। सुरेश गुंबर ने कहा कि इस प्रकार के चार-पांच और व्यक्ति हैं जो कि आए दिन शिकायत बाजी करते हैं। यदि आवश्यकता पड़ी तो बार-बार शिकायत देने वाले लोगों की सूची मुख्यमंत्री एवं पानीपत के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में भी उन नाम को लाया जाएगा। अभी उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। इस अवसर पर एमिनेंट सिटिजन प्राण रत्नाकर, तेजवीर, सुखविंदर सुरा, अनिल मदान, सुरेश गुंबर उपस्थित रहे। बैठक में आई शिकायतों का भी समाधान किया गया।