रोहतक : सी. एम. विंडो है सुगम न्याय का आधार : सुरेंद्र माडू्

0
396
surendra madud
surendra madud

संजीव कुमार, रोहतक :
सी. एम. विंडो के माध्यम से प्रदेश की जनता को बिना किसी भेदभाव के सुगमता से न्याय मिल रहा है। यह बात आज सी. एम. विंडो सहायक अधिवक्ता सुरेंद्र माडू ने सी. एम. विंडो पर प्राप्त हुई शिकायतों के समाधान की सत्यता की जांच करते हुए कही। उन्होंने बताया की हरियाणा पुलिस विभाग, टिटौली चौकी के माध्यम से सरोज देवी गांव जिंदरान की याचिका की जांच करते हुए पाया की याचिका पुलिस विभाग से संबंधित न होकर हरियाणा बिजली विभाग से संबंधित मिलने पर याचिका को संबंधित विभाग (हरियाणा बिजली विभाग) को स्थानांतरण कर उचित समय में याचिका के समाधान का आदेश दिया। सुरेंद्र माडू ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जो सत्ता व जनता के मध्य माध्यम को समाप्त करने का सपना देखा था वह सी. एम. विंडो के माध्यम से सार्थक हो रहा है व प्रदेश की जनता को दर बदर की ठोकरें खाए बिना सुगमता से सी. एम. विंडो के माध्यम से न्याय मिल रहा है। उन्होंने बताया की अब जनता चंडीगढ़ जाए बिना ही प्रदेश के किसी भी मुख्यालय से अपने प्रार्थना व शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकती है। सुरेंद्र माडू ने बताया कि जल्द ही अब मीडिया व प्रशासन के माध्यम से जनता को सी. एम. विंडो पर याचिका दर्ज करवाने की जानकारी के लिए जागरूक किया जाएगा।