CM Window Eminent Citizens ने नूरवाला के बलिदानी अभिषेक बजरंगी को किया याद

0
286
CM Window Eminent Citizens
CM Window Eminent Citizens
Aaj Samaj (आज समाज),CM Window Eminent Citizens, पानीपत : स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सीएम विंडो निगरानी कमेटी के एमिनेंट सिटीजंस ने नूर वाला के बलिदानी अभिषेक बजरंगी को  भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आतंकी घटना की तीव्र शब्दों में भर्त्सना की। इस अवसर पर सरदार तेजवीर सिंह वड़ैच ने कहा कि अभिषेक बजरंगी ने बच्चों, बूढ़ों व माता बहनों की रक्षा के लिए स्वयं को आगे कर दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पूरी मुस्तैदी से इस आतंकी घटना में शामिल सभी अपराधियों को कड़ी सजा दिलाएगी। निगरानी कमेटी के एमिनेंट सिटीजंस ने बैठक में विभिन्न विभागों की समस्याओं का निराकरण किया। आज की बैठक में पुलिस विभाग, बिजली विभाग, हुडा विभाग कोऑपरेटिव विभाग आदि से संबंधित शिकायतें आई जिनका प्राथमिक आधार पर समाधान किया गया। इस अवसर पर सुरेश गुंबर प्राण रत्नाकर देवेंद्र कादयान प्रमुख रूप से शामिल रहे।