CM Window Eminent Citizens : उपायुक्त ने सीएम विंडो एमिनेंट सिटीजंस की भूमिका को सराहा

0
541
CM Window Eminent Citizens
CM Window Eminent Citizens
Aaj Samaj (आज समाज),CM Window Eminent Citizens, पानीपत: उपायुक्त वीरेंदर कुमार दहिया ने सीएम विंडो निगरानी कमेटी के एमिनेंट सिटीजनस की सराहना करते हुए कहा कि तमाम एमिनेंट सिटीजनस की भूमिका प्रशासन के सहयोगी के रूप में महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजीत शेखावत, निगम आयुक्त राहुल पुनिया, मेयर अवनीत कौर, एसडीएम वीरेंद्र धुल, सीटीएम राजेश सोनी, प्राण रत्नाकर, सुरेश गुंबर, अनिल मदान, तेजवीर वड़ैच, रविंद्र छोकर, जगदीश कालीरमन, रविन्द्र कादियान, सुखेंद्र सुरा, दीपक अहलावत, बलवान सैनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अनिल मदान ने नगर निगम प्रशासन पर सीएम विंडो पर आई शिकायतों पर शिथिल रवैया अपनाने का आरोप लगाया। जिस पर उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि जो विभाग सीएम विंडो पर आई शिकायतों पर गंभीर नहीं है उसके बारे में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।