करनाल: मुख्यमंत्री की पत्नी सुमन सैनी ने करनाल में किया धन्यवाद दौरे, कहा एक बार फिर से हरियाणा में बनेगी बीजेपी की सरकार,एएसआई की हत्या मामले में साधी चुप्पी

करनाल उपचुनाव में मुख्यमंत्री नायब सैनी की जीत होने के बाद पहली बार उनकी पत्नी सुमन सैनी करनाल में पहुंची है जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। शनिवार के दिन करनाल में धन्यवाद दौरा किया और करनाल की जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। सुमन सैनी ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद का परिणाम है कि
उन्होंने चुनाव में काफी मेहनत की जिसके बदौलत मुख्यमंत्री नायब सैनी यहां से जीत हासिल कर पाए हैं।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा हम आज करनाल में धन्यवाद दौरे करने के लिए पहुंचे हैं वहीं उन्होंने बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले साढ़े नौ सालों में हरियाणा में बहुत विकास कार्य किए हैं हरियाणा के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत को विकास में एक नई गति देने का काम किया है लोगों ने भारतीय जनता पार्टी में आस्था जताई है जिसके चलते करनाल विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री नायब सैनी को विधायक बनाने का काम किया तो वहीं एक बार फिर से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर नरेंद्र मोदी को तीसरी प्रधानमंत्री बनाने का काम किया है।
जब उनसे सवाल किया गया कि हरियाणा में 5 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी सीमित रह गई है इस पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा झूठा प्रचार किया गया है कहीं महिलाओं को पैसे देने का लालच दिया गया है तो कहीं लोगों में यह अफवाह फैलाई गई है कि अगर एक बार फिर से बीजेपी सरकार बन जाती है तो वह संविधान बदल देंगे लेकिन अब जनता सच जान चुकी है जिसके चलते हम आने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा में जीत हासिल करेंगे और तीसरी बार हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

खुद के राजनीति में काफी सक्रिया हो होने व क्या चुनाव लड़ने वाले के सवाल पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि मैं कोई भी चुनाव नहीं लड़ने वाली मैं सिर्फ धन्यवाद दोरे कर रही हूं। नायब सैनी के आगामी विधानसभा चुनाव में कौन सी सीट पर वो चुनाव लड़ेगे इसी को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसकी मुझे जानकारी नहीं है जो केंद्रीय नेतृत्व कहेगा उस आधार पर ही चुनाव लड़ा जाएगा।

वही करनाल में 2 जुलाई के क्राइम ब्रांच के एएसआई संजीव कुमार की गोली मारकर हत्या करने के सवाल पर चुप्पी साधते हुए कोई जवाब नही दिया और अपनी गाड़ी में बैठकर चली गई।

इस अवसर पर निवर्तमान मेयर रेनू बाला गुप्ता, निर्मला बैरागी, रेखा आनंद, मीना चौहान, मेघा भंडारी, सुनील गुप्ता, खुर्शीद आलम, श्वेता मेहता, नीलम नोतना, सुनील गोयल, शशि सैनी, निधि गुलाटी, विनय संधू, सतीश गोयल, विकास कथूरिया, मीना चौहान रायसन, मीतू सैनी, प्रियंका भारद्वाज, सुरेश जागलान, पृथ्वीराज कांबोज, लक्ष्मण कांबोज सहित अन्य मौजूद रहे।