CM Uddhav Thackeray met PM Modi, Aditya Thackeray also stayed with: सीएम उद्धव ठाकरे की पीएम मोदी से हुई मुलाकात, आदित्य ठाकरे भी रहे साथ

0
501

 नई दिल्ली। शिवसेना भाजपा की पुरानी दोस्त रही है। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना और भाजपा के बीच टकराव हुआ और दोनों की बरसो पुरानी दोस्ती टूट गई थी। बाद में शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्टÑ में सरकार बनाई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शुक्रवार को पीएम मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे। उद्धव ठाकरे ने दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास सात लोक कल्याण मार्ग जाकर उनसे मुलाकात की। दिल्ली दौरे पर पहुंचे ठाकरे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा उद्धव ठाकरे का भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मिलने का भी कार्यक्रम है। इस दौरान उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे भी उनके साथ रहे। पिछले साल नवंबर में मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे की यह पहली दिल्ली यात्रा है, जिसमें वह प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। शिवसेना ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे।