Hameerpur News : सीएम ने हमीरपुर से सभी सुविधाएं छीन ली : जयराम ठाकुर 

0
188
सीएम ने हमीरपुर से सभी सुविधाएं छीन ली : जयराम ठाकुर 
सीएम ने हमीरपुर से सभी सुविधाएं छीन ली : जयराम ठाकुर 
कहा – जनता को सरकार के दबाव की नहीं है परवाह, हर जगह दिख रहा है भाजपा के लिए उत्साह 
Hameerpur News (आज समाज)हमीरपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अस्थिरता के दौर के लिए अगर कोई दोषी है तो केवल मुख्यमंत्री हैं। उनका नैतिक दायित्व बनता है कि वह अपने सभी विधायकों को साथ लेकर उनका काम करते, जिसमें वह असमर्थ रहे। यहां तक कि वह अपने हमीरपुर के विधायकों को भी साथ नहीं रख सके। वे वीरवार को हमीरपुर में मीडिया से बात कर रहे थे।
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार विधायकों पर निराधार आरोप लगाते रहे, जिससे आहत होकर उन्होंने इस्तीफे देने का निर्णय लिया‌। विधायकों पर गलत मामले दर्ज किए गए, उनके कारोबार बंद कर दिए गए और वह इस प्रताड़ना को सहन नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को डर था कि शायद वह उपचुनाव में हार जाए, इसलिए विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने 3 महीने तक निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्वीकार नहीं किए।
जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने स्वयं तीनों उपचुनावों वाले विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है और तीनों क्षेत्रों में जनता को सरकार के दबाव की परवाह नहीं है। लोग बढ़ चढ़कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो मुख्यमंत्री को राज्यसभा के चुनाव के बाद हार स्वीकार करते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए था, पर उन्होंने नहीं दिया।