CM Sukhvinder Singh Sukhu: CM के समोसे’ पर बवाल, सरकार से विपक्ष तक सब परेशान! जानें पूरा मामला

0
288
CM Sukhvinder Singh Sukhu

CM Sukhvinder Singh Sukhu: हिमाचल के CID हेड ऑफिस में CM सुक्खू के लिए लाए गए समोसे उन तक न पहुंचने पर बवाल मचा हुआ है। CID इसकी जांच कर रही है। इस मामले पर BJP मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने तंज कसा राज्य सरकार को विकास की चिंता नहीं,

उसकी एकमात्र चिंता CM का समोसा है। जांच में इस गलती को ‘सरकार विरोधी’ बताया गया, जो बहुत बड़ा शब्द है। CID हेड ऑफिस में CM सुक्खू के लिए आए समोसे सुरक्षाकर्मियों को परोस दिए गए थे। भाजपा नेता ने कहा कि सीआईडी विभाग के एक अधिकारी ने एक लिखित नोट में इस घटना पर चिंता व्यक्त की।

नोट में जांच रिपोर्ट में नामित लोगों पर सीआईडी और सरकारी हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया गया है।यह घटना हिमाचल प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे वीवीआईपी से जुड़े कार्यक्रम में इस तरह की तालमेल की दिक्कत होने से सरकारी तंत्र की फजीहत होती है।