दिल्ली में सीएम ने शुरू किया भोजन वितरण अभियान

0
399

बेसहारा लोगों को मुफ्त में मिलेगा भरपेट भोजन
नई दिल्ली। कोरोना जैसी महामारी के चलते या फिर अन्य समस्याओं के चलते राष्टÑीय राजधानी में मुफलिसी में जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने अपनी तरह की पहली अनोखी योजना की शुरुआत की है। अब दिल्ली के रैन बसेरों में रह रहे बेघर लोगों को भूखा नहीं रहना पड़ेगा। सरकार ने रविवार से भोजन वितरण अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत बेघर और असहाय लोगों को दो समय भरपेट भोजन दिया जाएगा। सीएम ने इस योजना की शुरुआत की। सरकार की इस योजना में एनजीओ अक्षय पात्र फांउडेशन भी सहायता करेगा। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के रैन बसेरों में बेघर लोग रहते हैं। ये सबसे गरीब हैं। इनकी तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता है। अब अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ मिलकर हम इन सभी लोगों को रोजाना दोनों वक्त का पौष्टिक खाना एकदम मुफ्त मुहैया कराएंगे।