कहीं सगी बहनों की तो कहीं दोस्तों की लगी सरकारी नौकरी
युवा सीएम नायब सैनी का जता रहे आभार
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सीएम पद पर स्वयं की ज्वाइनिंग करते ही प्रदेश के 25 हजार युवाओं को भी ग्रुप-सी व ग्रुप-डी की नौकरी पर ज्वाइन करवाया है। कहीं सगी बहनों की सरकारी नौकरी लगी तो कहीं दोस्तों को नौकरी का तोहफा मिला है। भिवानी के गांव पात्थरवाली के कृष्ण की बेटी और बेटे को सरकारी नौकरी मिली है, बेटी सोनिया जहां पंचायत सचिव लगी तो बेटा दिनेश हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ है। नौकरी पाने वाले सभी युवा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उनकी नीतियों की प्रशंसा कर रहे हैं और आभार जता रहे हैं।
करनाल शहर के वसंत विहार में रहने वाली दो सगी बहनों का एचएसएससी के तहत ग्रुप-सी में चयन हुआ है। एक बहन बिजली बोर्ड में जेई लगी है तो दूसरी का चयन शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर हुआ है। मधु जेई के पद पर चुनी गई तो दूसरी बहन रोजी का चयन शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर हुआ है। वह बताती हैं कि दोनों 2019 से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही हैं। इससे पहले कई प्रतियोगी परीक्षाएं दी लेकिन चयन नहीं हुआ। दोनों ने तैयारी जारी रखी और आखिर में मेहनत रंग लाई। इत्तेफाक ही कहेंगे कि इस बार जब एचएसएससी ने रिजल्ट जारी किया तो दोनों की नौकरी लग गई।
करनाल जिला के कैलाश गांव के दो दोस्तों को भी एचएसएसी द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में ग्रुप-3 की नौकरी का तोहफा मिला है। क्लर्क के पद पर चयनित राम तिलक ने बताया कि उनके पिता का देहांत हो चुका है और मां एक मिड-डे मील कुक है। मां ने मेहनत करके पढ़ने के लिए प्रेरित किया, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की। कई परीक्षाओं में असफलता हाथ लगी लेकिन इस बार उनका चयन क्लर्क के पद पर हुआ। घर में खुशी का माहौल है। इसी गांव के रहने वाले कपिल का भी क्लर्क के पद पर चयन हुआ है। कपिल के पिता मजदूरी करते हैं। उन्होंने मेहनत से अपने बेटे को पढ़ाया। इससे पूर्व उनका चयन ग्रुप-डी में भी हुआ था लेकिन उन्होंने तैयारी जारी रखी और इस बार उनका चयन ग्रुप-सी में हुआ। उन्हें स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क के पद नियुक्ति मिली है।
यह भी पढ़ें : Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी में उठा भीषण समुद्री तूफान, अलर्ट जारी
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…