Karnal News : सीएम सैनी की करनाल में धन्यवाद रैली आज

0
88
Karnal News : सीएम सैनी की करनाल में धन्यवाद रैली आज
Karnal News : सीएम सैनी की करनाल में धन्यवाद रैली आज

कुरुक्षेत्र के पिहोवा में भी धन्यवाद रैली को संबोधित करेंगे सीएम
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव में तीसरी बार जीत दर्ज कर सत्ता में आने वाली भाजपा ने पूरे प्रदेश में धन्यवाद दौरे शुरू किए हुए है। सीएम नायब सैनी हर हलके में जाकर लोगों का आभार प्रगट कर रहे है और करोड़ों रुपए की सौगात दे रहे है। इसी कड़ी में सीएम नायब सैनी धन्यवाद रैली को संबोधित करने के लिए करनाल आ रहे है।

सीएम करनाल के इंद्री की अनाज मंडी में धन्यवाद रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में मुख्यमंत्री जनता को विकास की नई सौगात देंगे। गत दिवस रैली से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने रैली स्थल का दौरा किया और अधिकारियों को व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद सीएम नायब सैनी कुरुक्षेत्र के पिहोवा में भी आज धन्यवाद रैली को संबोधित करेंगे।

रैली में आने वाली जनता के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

विधायक रामकुमार कश्यप ने अधिकारियों को रैली में आने वाली जनता के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इनमें पीने के पानी, शौचालय, पार्किंग स्थल, सुरक्षा व्यवस्था और बैठने के प्रबंध शामिल हैं। साथ ही, रैली स्थल और आसपास की सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। धन्यवाद रैली में हलके की जनता भारी संख्या में शामिल होगी।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में कड़ाके की ठंड, 26 से बारिश के आसार