Kurukshetra News: 21 जुलाई को कुरूक्षेत्र आएंगे सीएम सैनी

0
191
21 जुलाई को कुरूक्षेत्र आएंगे सीएम सैनी
21 जुलाई को कुरूक्षेत्र आएंगे सीएम सैनी

एक पेड़ मां के नाम समर्पित का होगा आयोजन
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: राज्यस्तरीय राहगिरी कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम समर्पित रहेगा और इसमें हजारों नागरिक एक साथ पौधा रोपण करेंगे। कुरूक्षेत्र स्थित ब्रहमसरोवर के वीवीआईपी घाट पर 21 जुलाई को सुबह 6 से 8 बजे तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन देर शाम लघु सचिवालय के सभागार में किया गया। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री के स्पेशल आॅफिसर एवं पुलिस विभाग के डीआईजी पंकज नैन ने की। उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र की पावन धरा पर आयोजित यह राहगिरी कार्यक्रम बेहद उम्दा और यादगार रहेगा। इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह के साथ-साथ हजारों नागरिक ब्रह्मसरोवर के आसपास पौधा रोपण करेंगे। डीआईजी ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि हजारों नागरिक इस राहगिरी के तमाम सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों का आनंद लेने पहुंचेंगे, इसलिए इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सभी अधिकारियों को समय रहते तैयारियां पूरी करनी हैं और पूरी ईमानदारी के साथ राहगिरी को आमजन तक पहुंचाना है। ओएसडी एवं डीआईजी पंकज नैन ने बैठक में राहगिरी कार्यक्रम के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्ष की। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने प्रबंधों पर प्रकाश डाला और एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने अभी तक किए गए प्रबंधों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्पेशल आफिसर ने लोगों से भी अपील की कि यह एक सामाजिक कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्?या में शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद उठाए।