Haryana Cm News Sirsa: सीएम सैनी ने राजेंद्र देसूजोधा को बीजेपी कराई ज्वाइन

0
103
सीएम सैनी ने राजेंद्र देसूजोधा को बीजेपी कराई ज्वाइन
सीएम सैनी ने राजेंद्र देसूजोधा को बीजेपी कराई ज्वाइन

टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़कर चले गए थे राजेंद्र देसुजोधा
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: हरियाणा के सीएम नायब सैनी बुधवार को सिरसा दौरे पर हैं। यहां एक कार्यक्रम के दौरान सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में राजेंद्र देसूजोधा फिर से बीजेपी में शामिल हो गए है। सीएम नायब सैनी ने देसूजोधा को बीजेपी का पटका पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया। दरअसल, सिरसा की पंचायत भवन में एक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि जब वो प्रदेशाध्यक्ष बने थे, तब उन्होंने राजेंद्र देसूजोधा से संपर्क किया था। आज वह अपने साथियों के साथ बीजेपी में शामिल हुए है। इसके लिए वह उनका स्वागत करते हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी के पास सिरसा की कालांवाली विधानसभा सीट से कोई प्रमुख चेहरा नहीं है। जिसकी वजह से बीजेपी को फिर से राजेंद्र देसूजोधा को पार्टी में शामिल करना पड़ा।

नशा तस्करों की मदद करने का लगा आरोप

बता दें कि हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने 5 साल पहले राजेंद्र देसुजोधा को टिकट नहीं दिया था। 2019 में उनकी जगह कालांवाली सीट से बलकौर सिंह को टिकट मिला था। उस समय पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राजेंद्र देसूजोधा पर नशा तस्करों की मदद करने का आरोप लगाया था। टिकट न मिलने पर राजेंद्र देसुजोधा पार्टी छोड़कर चले गए थे और अकाली दल में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली थी।