Haryana News: CM सैनी ने की बड़ी घोषणा, हरियाणा में अब 500 रूपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

0
70
हरियाणा में अब 500 रूपए में मिलेगा गैस सिलेंडर
हरियाणा में अब 500 रूपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

Gas Cylinder Rate, जींद : हरियाणा के जींद जिले में तीज महोत्सव पर राज्यस्तरीय समारोह आयोजित हुआ, जिसमें सीएम नायब सैनी  बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं आज सभी मेरी बहनों को कोथली देकर बहुत आनंदित महसूस कर रहा हूं. कोथली की परम्परा हरियाणा में बहुत पुरानी है, जो सालों से चली आ रही है.

500 रूपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

तीज महोत्सव के राज्यस्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नायब सैनी ने बड़ी घोषणा करते हुए विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव खेला है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा में 1.80 लाख रूपए तक सालाना आमदनी वाले परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलेंडर मिलेगा. इस फैसले से करीब 46 लाख परिवार लाभान्वित होंगे. सरकार की इस घोषणा के बाद इन परिवारों को प्रति रसोई गैस सिलेंडर 400 रूपए तक बचत होगी.

मानदेय में अच्छी- खासी बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 5105 बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए 20 करोड़ 28 लाख रूपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. वहीं, सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं का रिवॉल्विंग फंड 20 हजार रूपए से बढ़ाकर 30 हजार रूपए किया गया है. साथ ही, सेल्फ हेल्प ग्रुप की समूह सखी का मानदेय 150 से बढ़ाकर 500 रुपए किए जाने का भी ऐलान किया गया है.