बिजली समस्या पर बोले सीएम, अन्य राज्यों से अच्छे हम, जल्द होगी बिजली सप्लाई पूरी

0
258
बिजली समस्या पर बोले सीएम, अन्य राज्यों से अच्छे हम, जल्द होगी बिजली सप्लाई पूरी
बिजली समस्या पर बोले सीएम, अन्य राज्यों से अच्छे हम, जल्द होगी बिजली सप्लाई पूरी

आज समाज डिजिटल, सोनीपत:
प्रदेश में रविवार को अमृत सरोवर योजना की शुरुआत हुई। इस मौके पर सीएम मनोहर लाल का कहना था कि 15 अगस्त तक हरियाणा में 8,000 तालाब बनाएंगे। तालाब के पानी को स्वच्छ करेंगे। बिजली संकट पर बोले कि कोयले की कमी से थर्मल पावर प्लांट बंद हैं। अन्य राज्यों के मुताबिक हमारी समस्या कम है। अभी 8 से 10 दिन तक ये बिजली की समस्या रहेगी। 15 मई से पहले हमारी कई प्रकार की बिजली सप्लाई सुनिश्चित हो जाएगी।

पानी हर हाल में बचाने की बात कही

योजना की शुरुआत के मौके पर सीएम ने कहा कि पानी को हर हाल में बचाएंगे। ओवरफ्लो होने वाले पानी को सिंचाई विभाग के माध्यम से और वहां ट्यूबवेल लगाकर कमांड एरिया बनाने के आदेश दिए हैं। कुछ जगहों पर तालाबों की गहराई काफी ज्यादा है। ऐसे में मछली पालन का कार्य भी शुरू कराया जा रहा है। इस मौके पर कांग्रेस नेता सुरजेवाला के बयान पर मुख्यमंत्री ने पलटवार किया।

उन्होंने कहा कि आरोप लगाना बड़ा आसान लगता है। कांग्रेस के समय में प्रदर्शन होते थे और मटके फूटते थे। पिछले 6 साल में पावर डिपार्टमेंट में काफी सुधार हुआ है। गांव में 24 घंटे बिजली पहुंचाने का काम किया है। मेरा गांव जगमग योजना के तहत एस 5600 गांव में 24 घंटे बिजली प्रावधान किया था। केवल 800 गांव ही बचे हैं जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा।

पंजाब की घटना को माना दुर्भाग्यपूर्ण

पंजाब की घटना की ओर से सीएम ने कहा कि मैं इसे बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना मानता हूं। सरकार का जो अपना कंट्रोल लोगों लोगों के साथ तालमेल और समझाने में होना चाहिए उसमें उसमें सरकार फेल हुई है, जिस तरह की घटना पंजाब में हुई है, वह निंदनीय है। जो भी हुआ है उसे यहीं पर रोक देना चाहिए। ऐसे माहौल को नहीं बिगड़ने देना चाहिए। यह राज्य सरकारों और केंद्रीय सरकार का दायित्व है। पंजाब सरकार से अपील करता हूं कि जल्द से जल्द घटना को लेकर उचित कदम उठए जाएं।

ये भी पढ़ें : बरजिंदर के इशारे पर भड़के थे खालिस्तान समर्थक, ये है मास्टरमाइंड
ये भी पढ़ें : सिरसा: बिना टेंडर दिए लगवाई थी स्ट्रीट लाइट, 2 बीडीपीओ रिटायर की जगह सस्पेंड, दो अन्य भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें : तूड़ी कारोबारी की हत्या, दोस्तों से की थी पार्टी, सुबह मिला शव