आज समाज डिजिटल, करनाल:
CM Reached Traders Market: सर्राफा बाजार में दोपहर को अचानक ही प्रशानिक अधिकारियों की हलचल नजर आई तो व्यापारी समझ नहीं पाएं कि आखिर माजरा क्या है। थोड़ी ही देर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल पैदल ही बाजार से निकले और इस दौरान उन्होंने दुकानदारों का हाल-चाल पूछा।
परिवार की तरह मिलते हैं सीएम: किशोर CM Reached Traders Market
यहां पहुंचकर सीएम ने सर्राफा बाजार स्थित किशोर नागपाल की दुकान पर जूस का लुत्फ भी उठाया। जूस पीने के दौरान सीएम ने व्यापारियों से चर्चा की। व्यापारियों ने सीएम को बताया कि सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है। व्यापारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री का जैसा नाम है वैसा ही उनका काम देखने को मिला है। सीएम लोगों से अपने परिवार के सदस्यों की तरह मिलते हैं और उनकी दुख-सुख की खबर लेते हैं।
व्यापारियों ने की मुख्यमंत्री की तारीफ CM Reached Traders Market
व्यापारी किशोर नागपाल ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, जब सीएम बाजार में इस तरह आए हों, इससे पहले भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल बाजार में आए हैं और व्यापारियों से मिले है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान लोगों से आपसी भाईचारे को मजबूत करaने और समाज के लिए काम करने का भी आह्वान किया। दरअसल मुख्यमंत्री सर्राफा बाजार स्थित पुराने शिव मंदिर पहुंचे थे और उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया। इस दौरान सीएम ने विश्व शांति के लिए प्राथार्ना भी की।
Also Read: यूक्रेन में फंसे हर हरियाणवी को सकुशल लाएंगे: मुख्यमंत्री
Also Read: शिवरात्रि महापर्व कार्यक्रम में भाग लेने करनाल पहुंचे मुख्यमंत्री