Aaj Samaj (आज समाज),CM Manohar Lal Khattar,पानीपत : सीएम मनोहर लाल मंगलवार को अचानक नूंह हिंसा में मारे गए बजरंग दल के वर्कर अभिषेक चौहान के घर पहुंचे। उनके इस दौरे को सार्वजनिक नहीं किया गया था। सीएम सुबह करीब साढ़े 8 बजे पहुंचे। करीब 10 मिनट तक पानीपत की नूरवाला की धमीजा कॉलोनी में उन्होंने परिवार से मुलाकात की। सीएम ने परिवार को कहा कि नूंह हिंसा के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी। सरकार किसी को नहीं बख्शेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार परिवार के साथ है।
नियमों के अनुसार टेस्ट आदि पास करने होंगे, इसके बाद नौकरी दी जाएगी
परिवार के किसी भी एक सदस्य को नियमों के अनुसार टेस्ट आदि पास करने होंगे, इसके बाद नौकरी दी जाएगी, ताकि भविष्य में कोई नौकरी को चैलेंज न कर सके। बता दें कि नूंह में 31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। इस हिंसा को करीब डेढ़ महीने होने वाले हैं। इसके बाद सीएम अभिषेक के परिवार से मिलने आए हैं। सीएम के दौरे को लेकर मृतक अभिषेक के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। वहीं अभिषेक की 13वीं रस्म क्रिया के दौरान पानीपत शहरी एमएलए प्रमोद विज के आह्वान और प्रयासों से अभिषेक के नाम पर शहीदी गेट बनने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इससे पहले उसी दिन अभिषेक के घर के पास शहीदी मार्ग का बोर्ड लगाया गया था। बोर्ड पर अमर बलिदानी अभिषेक मार्ग लिखवाया गया है।
सीएम पर शिवसेना ने कसा था तंज
हादसे के बाद परिवार को सांत्वना देने पहुंची शिवसेना ने हरियाणा के सीएम पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि हरियाणा का बेटा धार्मिक यात्रा में जाता है और शहीद हो जाता है, लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के पास समय नहीं है कि वह उनके परिवार वालों से मिल सकें व उन्हें आर्थिक मदद प्रदान कर सकें।
यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal 12 September 2023: इस राशि के लोगों के लिए आज का दिन रहेगा अनुकूल, जानें अपना राशिफल
यह भी पढ़े : Healthy Recipe for Children : बच्चों को खिलाना है हेल्दी खाना, तो घर पर बनाएं सूजी का चीला