दिल्ली आबकारी नीति से हुआ दो हजार करोड़ का नुकसान, सिसोदिया ने नजरअंदाज किए सभी सुझाव

Delhi Assembly Session Live (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आज सीएम रेखा गुप्ता ने कैग की रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में पेश की। इस रिपोर्ट के दौरान आम आदमी पार्टी सरकार के समय कई ऐसी खामियां सामने आई जिससे दिल्ली के खजाने को कई हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। दिल्ली सीएम ने कैग रिपोर्ट पेश करते हुए सदन में बताया कि दिल्ली की कथित आबकारी नीति के चलते आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के खजाने को दो हजार करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया।

इतना ही नहीं मनीष सिसोदिया ने विशेषज्ञों के सभी सुझावों को नजरअंदाज करते हुए उक्त आबकारी नीति को लागू किया। इसके साथ ही विधानसभा में उपस्थित आप विधायकों ने इसपर खूब हंगामा किया और विधानसभा की कार्यवाही के संचालन में रूकावट डाली। जब सभापति के बार-बार आह्वान करने पर भी आप विधायक नहीं माने तो उन्हें दो मार्च तक सदन से निलंबित कर दिया गया।

दो दिन के लिए बढ़ा विधानसभा का सत्र

विधानसभा का सत्र 2 दिन और बढ़ाया गया है। शुक्रवार और सोमवार को भी सदन चलेगा। शुक्रवार को दोपहर 2 बजे और सोमवार को सुबह 11 बजे बैठक शुरू होगी। दिल्ली विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे आप विधायक संजीव झा ने कहा कि कल दिल्ली विधानसभा के मुख्यमंत्री कक्ष में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो हटाकर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगा दी गई। इससे मैं और पूरा देश आहत हैं।

हमारी मांग थी कि बाबा साहब की फोटो वापस वहीं लगा दी जाए। लेकिन हमने जैसे ही यह मांग उठाई तो हमें सदन से बाहर कर दिया गया। दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश होने पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने कैग रिपोर्ट को लेकर बेहद गंभीर टिप्पणियां की थी। कैग रिपोर्ट को पेश करने में लापरवाही बरती गई। कैग को जानबूझ कर रोके रखा। एलजी के पास समय रहते रिपोर्ट को नहीं भेजा गया था। आज एक रिपोर्ट पेश की गई है। रिपोर्ट कई हैं। मैं चाहता हूं कि हर विभाग की रिपोर्ट पर अलग-अलग चर्चा हो। आने वाले सत्र में दूसरी रिपोर्ट रखी जाएंगी।

ये भी पढ़ें : Punjab News : स्वास्थ्य क्षेत्र में उठाया अहम कदम : डॉ. बलबीर सिंह

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाएगी सरकार