Aaj Samaj (आज समाज),Chief Minister Shri Manohar Lal, प्रवीण वालिया, करनाल, 24 फरवरी: मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने करनाल प्रवास के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा के बड़े भाई दुष्यंत राणा के बेटे सूर्य प्रताप राणा की शादी के अवसर पर असंध में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने परिवार के लोगों को शादी की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। मुख्यमंत्री ने सूर्य प्रताप को नए जीवन की शुरुआत के लिए अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि आपका जीवन मंगलमय हो।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी, सांसद संजय भाटिया, घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण, पूर्व विधायक भगवान दास कबीरपंथी, करनाल मेयर रेनू बाला गुप्ता, पूर्व विधायक स. बक्शीश सिंह, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण बोर्ड चेयरमैन निर्मला बैरागी, पूर्व मंत्री शशि पाल मेहता, कैथल जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, असंध विधायक शमशेर गोगी, नपा चेयरमैन सतीश कटारिया, भाजपा जिला सचिव गुरबक्शीश सिंह लाडी, दीपक छाबडा, डॉ. बुटी राम, जगदीश गुप्ता, पूर्व विधायक रमेश कश्यप, मंडल अध्यक्ष अमित राणा व राम अवतार जिंदल, बृज लाल टक्कर, हरबीर सिंह सहित भाजपा पार्टी के सभी जिला पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Connect With Us: Twitter Facebook