Bihar Breaking News : भाजपा के पीछे चल रहे सीएम नीतीश : तेजस्वी

0
95
Bihar Breaking News : भाजपा के पीछे चल रहे सीएम नीतीश : तेजस्वी
Bihar Breaking News : भाजपा के पीछे चल रहे सीएम नीतीश : तेजस्वी

राजग ने पार्टी कार्यालय के सामने सीएम और केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Bihar Breaking News (आज समाज), पटना : बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आज पटना के वीरचंद्र पटेल मार्ग स्थित राजद कार्यालय के सामने एकदिवसीय प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला और कई मुद्दों पर अपनी आलोचना की।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी अब भारतीय जनता पार्टी के पीछे चल रही है। अब यह स्थिति हो गई है कि भाजपा के अलावा नीतीश कुमार की पार्टी का किसी से कोई संबंध नहीं है। मुख्यमंत्री जी की भाषा दिन-ब-दिन गिरती जा रही है। वह कभी भी किसी के पैर पकड़ लेते हैं। अब शायद उनका अगला कदम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का पैर पकड़ने का हो। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हुए कहा कि जो जातीय आधारित गणना का मॉडल हमने महागठबंधन सरकार में लागू किया था, उसे पूरे देश में लागू कराया जाए।

हमने 17 माह में जातीय जनगणना कराई

तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार ने 65 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था, जिसका उद्देश्य शोषित और वंचित समाज के लोगों को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में समान अवसर प्रदान करना था। इसके साथ ही हमने 17 महीने में जातीय आधारित गणना करवाई थी, जिससे आरक्षण को बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए गए थे।”

सरकार को लोगों की परवाह नहीं

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर अपनी लड़ाई ठीक से नहीं लड़ रही है। हम हर मंच पर इस मुद्दे के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हम सुप्रीम कोर्ट में वकील खड़ा करेंगे और पिछड़े, दलित और आदिवासी वर्गों को उनका अधिकार दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर भी कड़ी टिप्पणी की और कहा कि यह सरकार आरक्षण विरोधी, लोकतंत्र विरोधी और भाईचारे विरोधी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल अपनी कुर्सी के लिए काम कर रहे हैं, बिहार की जनता की उन्हें कोई परवाह नहीं है। वह अचेत अवस्था में हैं और उनके बयानों से उनकी गिरती स्थिति साफ दिखाई देती है।

ये भी पढ़ें : Budget Session Live : आज से शुरू होगा बजट सत्र

ये भी पढ़ें : Canada New Prime Minister : मार्क कार्नी होंगे कनाडा के प्रधानमंत्री