Chief Minister Naib Singh Saini : भारत विश्व गुरु बनने की तरफ कदम बढ़ा रहा, इसमें योग और योग साधकों की अहम भूमिका : मुख्यमंत्री नायब सैनी

0
58
CM Nayab Singh Saini in a program organized by Patanjali Yogpeeth
CM Nayab Singh Saini in a program organized by Patanjali Yogpeeth
  • पतंजलि योगपीठ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोले:
  • लोकतंत्र और नागरिक दोनों को स्वस्थ रखने की दिशा में भाजपा सरकार ने बढ़ाए कदम

Aaj Samaj (आज समाज),Chief Minister Naib Singh Saini, प्रवीण वालिया, करनाल,16 मई। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि जब देश का नागरिक स्वस्थ होगा तभी देश का लोकतंत्र स्वस्थ रह सकेगा और देश के लोकतंत्र और नागरिक दोनों को स्वस्थ रखने की दिशा में भाजपा सरकार ने कदम बढ़ाए हैं। वह आज यहां पतंजलि योगपीठ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 1500 योगशालाओं को बनाने का काम किया है और यह काम निरंतर जारी है जहां भी योगशाला की जरूरत होगी उसे स्थापित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की तरफ कदम बढ़ा रहा है तो इसमें योग और योग साधकों की अहम भूमिका है। उन्होंने लोगों को आह्वान किया कि पिछले लोकसभा चुनाव में करनाल लोकसभा सीट पूरे देश में मार्जिन के लिहाज से दूसरे नंबर पर थी लेकिन इस बार यह पहले नंबर पर आनी चाहिए। उन्होंने सभी को आह्वान किया कि वह राज्य भर में लोगों को 25 मई को वोट डालने के लिए प्रेरित करें और इस बात को सुनिश्चित करें कि वह देश को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने वाले नरेंद्र मोदी का साथ दें।
इस अवसर पर करनाल लोकसभा संयोजक एवं घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, जगमोहन आनंद, रेनूबाला गुप्ता, संजय बठला, डा. जयदीप आर्य, राकेश कुमार, चंद्रपाल योगी, रघुबीर सैनी, माता सत्या, राजेश, जयपाल शास्त्री, महेंद्र, तेजपाल, योगेंद्र सोनी, हरिन्द्र चौधरी, प्रो. आनंद सिंह, स्वतंत्र कुकरेजा, बलदेव आर्य सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: