लाडवा के आईजीएन कॉलेज में होगी बैठक
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज कुरुक्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक आज 12 बजे लाडवा के आईजीएन कॉलेज में होगी। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद सीएम बाबैन खंड के टाटका और कौलापुर गांव में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इन सभाओं में वे ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
सभी विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूद
डीसी नेहा सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों की विस्तृत रिपोर्ट लेकर बैठक में पहुंचे। सीएम नायब सैनी अपने दौरे में लाडवा के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। सीएम का लाडवा के विकास में एक नया आयाम जोड़ने के साथ जनता से सीधा संवाद करना अहम अवसर होगा।
ये भी पढ़ें : JK Encounter: कठुआ में आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच फिर मुठभेड़ शुरू