7 मार्च से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र
Haryana Assembly Budget Session (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होगा। इससे पहले बजट पर चर्चा करने के लिए सीएम नायब सैनी ने मंत्रियों च विधायकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में मंत्रियों व विधायकों से बजट पर सुझाव मांगे जाएंगे। बैठक 3 व 4 मार्च को पंचकूला के रेड बिशप होटल में होगी।

सभी विधायकों व मंत्रियों को निमंत्रण दिया जा चुका है। बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के पास ही वित्त विभाग है और वे वित्तीय वर्ष 2025- 26 के बजट को तैयार करने में लगे हैं। वे समाज के विभिन्न वर्गों से बजट को लेकर उनकी राय जान रहे हैं।

प्रदेश की जनता से मांगे गए आॅनलाइन सुझाव

यही नहीं राज्य के लोगों से आॅनलाइन सुझाव भी मांगे गए हैं। सीएम सैनी के पास ही वित्त विभाग भी है। यह उनका पहला बजट होगा। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने बताया कि आगामी 3 और 4 मार्च को मुख्यमंत्री पंचकूला में बजट को लेकर विधायकों और मंत्रियों से चर्चा करेंगे। सीएम इससे महिलाओं, उद्योगपतियों, युवाओं समेत पांच अलग-अलग वर्गों से चर्चा कर ली है। इससे जो सुझाव आए हैं, जितना संभव होगा उसे ज्यादा से ज्यादा बजट प्रारूप में शामिल किया जाएगा। बजट का 70 से 80 प्रतिशत काम हो चुका है।

11-12 को हो सकता है बजट पेश

संभावना है कि 11 या फिर 12 मार्च को बजट पेश हो सकता है। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग में सारे कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। इधर, वित्तीय वर्ष 2025 और 26 के बजट को तैयार करने का काम शुरू हो चुका है। वित्त विभाग के कर्मचारी देर रात तक बजट तैयार करने में जुटे है यहां तक कि साप्ताहिक अवकाश के दिन भी काम में जुटे हैं। बजट में गरीब कल्याण की नई योजनाओं की घोषणा संभव है।

ये भी पढ़ें : America Deported Indians : निर्वासित भारतीयों का विमान अमेरिका से पहुंचा दिल्ली