Haryana Assembly Election: लाडवा से ही चुनाव लड़ेंगे सीएम नायब सैनी : जगमोहन आनंद

0
228
लाडवा से ही चुनाव लड़ेंगे सीएम नायब सैनी : जगमोहन आनंद
लाडवा से ही चुनाव लड़ेंगे सीएम नायब सैनी : जगमोहन आनंद

Karnal News (आज समाज) करनाल: शुक्रवार शाम को हरियाणा की राजनीति में उस समय हड़कंप मच गया जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करनाल में हुए जन आशीर्वाद रोड शो के दौरान साफ किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में करनाल से ही मैदान में उतरेंगे। यह बयान उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के उस दावे का खंडन करते हुए दिया, जिसमें बड़ौली ने सीएम के लाडवा से चुनाव लड़ने की बात कही थी। सीएम सैनी के इस बयान ने भाजपा में हलचल मचा दी है। जिसके चलते देर रात को ही पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया कोआर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने मीडिया के सामने बयान दिया है। जगमोहन ने कहा कि उनके कहने का मतलब ये था कि वो 90 की 90 विधानसभाओं से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन उनके इस बयान को अलग एंगल से पेश किया गया। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया की सीएम नायब सैनी उन्हें खुद फोन करके यह कहा कि इस बयान का वह खुद मीडिया के सामने स्पष्टीकरण दे दे। उन्होंने कहा कि हाईकमान ने लाडवा से चुनाव लड़ने की उनकी घोषणा की है तो वो वहीं से चुनाव लड़ेंगे।

विपक्ष ने साधा निशाना, भाजपा में बढ़ी टकराहट

सीएम सैनी के बयान के बाद हरियाणा की राजनीति में उथल-पुथल मच गई। विपक्षी दलों ने इसे भाजपा की अंदरूनी खींचतान और तालमेल की कमी का नतीजा बताते हुए मुख्यमंत्री के बयान को बचकाना करार दिया। कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीएम का बयान सुनकर ऐसा लगा मानो कोई राह चलता नेता बोल रहा हो। एक मुख्यमंत्री का इस तरह का बयान देना शर्मनाक है। यदि वे कुरूक्षेत्र में होते तो शायद वहां का बयान दे देते। ऐसा लगता है कि प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बीच आपसी तालमेल की कमी या फिर उनके मन में कोई खटास है। करनाल के लोग भी इस बयान से शमिंर्दा महसूस कर रहे है।

टिकट दावेदारों में खलबली

सीएम के बयान के बाद करनाल से भाजपा के टिकट के दावेदारों के बीच असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। वे इस दुविधा में फंसे हैं कि सीएम करनाल से ही चुनाव लड़ेंगे या फिर किसी और क्षेत्र से। भाजपा के भीतर ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है कि नेताओं के लिए न तो हंसना संभव है और न ही रोना। यह स्थिति तब और गंभीर हो गई जब शुक्रवार को ही प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा था कि सीएम लाडवा से चुनाव लड़ेंगे।