Hisar News: मेयर पद के उम्मीदवार का नामांकन भरवाने हिसार पहुंचे सीएम नायब सैनी

0
141
Hisar News: मेयर पद के उम्मीदवार का नामांकन भरवाने हिसार पहुंचे सीएम नायब सैनी
Hisar News: मेयर पद के उम्मीदवार का नामांकन भरवाने हिसार पहुंचे सीएम नायब सैनी

सीएम ने चुनावी कार्यालय का भी किया उद्घाटन

Hisar News (आज समाज) हिसार: भाजपा के मेयर पद के उम्मीदवार प्रवीन पोपली का नामाकंन भरवाने के लिए सीएम नायब सैनी हिसार पहुंच चुके है। हिसार पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम नायब सैनी का स्वागत किया। सीएम नायब सैनी यहां पर भाजपा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। सीएम सैनी यहां पर कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद वह हिसार से भाजपा के मेयर उम्मीदवार प्रवीन पोपली का नामांकन कराएंगे। उनके साथ पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, विधायक रणधीर पनिहार मौजूद रहेंगे।

अंबाला कैंट नगर परिषद की लिस्ट को लेकर बवाल, बीजेपी ने होल्ड की लिस्ट

अंबाला कैंट नगर परिषद की लिस्ट को लेकर बवाल, बीजेपी ने होल्ड की लिस्ट
अंबाला कैंट नगर परिषद की लिस्ट को लेकर बवाल, बीजेपी ने होल्ड की लिस्ट

वहीं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल विज की अंबाला कैंट विधानसभा की नगर परिषद की लिस्ट को लेकर भी बवाल हो गया है। इस लिस्ट में विज समर्थकों के नाम कटने से ऊर्जा मंत्री ने नाराजगी जताई है। विज की नाराजगी को देखते हुए नगर परिषद के वार्ड पार्षदों की लिस्ट को बीजेपी ने होल्ड कर दिया गया है।

दरअसल, अंबाला कैंट नगर परिषद में पार्षदों की टिकट को लेकर एक लिस्ट ऊर्जा मंत्री अनिल विज के द्वारा पार्टी को भेजी गई थी। इस लिस्ट में अनिल विज के समर्थकों के नाम शामिल थे, लेकिन जब कल देर रात लिस्ट जारी की गई तो इस लिस्ट में 16 अनिल विज समर्थकों के नाम नहीं थे। विज ने लिस्ट पर प्रदेश स्तर पर आपत्ति जताई। इसके बाद लिस्ट को अभी फिलहाल होल्ड कर दिया गया है।

विज ने चुनाव प्रचार न करने की दी धमकी

सूत्रों की मानें तो नगर परिषद वार्ड में अपने समर्थकों के नाम कटने से नाराज अनिल विज ने अपनी नाराजगी केंद्रीय नेतृत्व तक दर्ज कराई है। उन्होंने अपने द्वारा भेजी गई लिस्ट को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी मेल किया है। उन्होंने कहा है कि यदि उनके समर्थकों को टिकट नहीं दी गई तो वह चुनाव प्रचार नहीं करेंगे, वह विदेश चले जाएंगे।

आप ने भी की उम्मीदवारों की घोषणा

वहीं आज आम आदमी पार्टी ने मेयर, चेयरमैन और पार्षद उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इसमें 2 मेयर, 5 चेयरमैन और 15 पार्षद उम्मीदवार शामिल हैं। रोहतक से अमित खटक और सोनीपत से कमलेश कुमार सैनी को मेयर टिकट दिया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची