Sonipat News: आज गोहाना में कार्यकर्ता मिलन समारोह में शिरकत करेंगे सीएम नायब सैनी

0
121
आज गोहाना में कार्यकर्ता मिलन समारोह में शिरकत करेंगे सीएम नायब सैनी
Sonipat News : आज गोहाना में कार्यकर्ता मिलन समारोह में शिरकत करेंगे सीएम नायब सैनी

गोहाना को जिला बनाने की हो सकती है घोषणा
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: सीएम बनने के बाद नायब सैनी आज पहली बार गोहाना आएंगे। यह भाजपा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। गोहाना में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हुए है। वहीं क्षेत्र के लोगों द्वारा कयास लगाए जा रहे है कि सीएम सैनी आज गोहाना को जिला बनाने की भी घोषणा कर सकते है।

कार्यक्रम गोहाना में बुलबुल बैंक्विट हॉल महम रोड पर होगा। इस कार्यक्रम में पूरे सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से वर्करों को आमंत्रित किया गया है। विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद गोहाना में कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम रखा है। कार्यक्रम में भजन व लोक गायकों द्वारा भी प्रस्तुतियां भी दी जाएगी।

शाम को आएंगे राजस्थान के सीएम भजन लाल

शाम को इसी कार्यक्रम में राजस्थान के सीएम भजन लाल भी शामिल होंगे। गोहाना के विधायक एवं मंत्री अरविंद शर्मा के अलावा जींद के विधायक एवं डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा, सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम, सोनीपत के विधायक निखिल मदान, खरखौदा के विधायक पवन, राई की विधायक कृष्णा गहलावत समेत भाजपा के अनेक बड़े नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : LPG Price Hike: कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 62 रुपए बढ़े