Hisar News: आज जाट शिक्षण संस्थान के शताब्दी समारोह शामिल होंगे सीएम नायब सैनी

0
122
आज जाट शिक्षण संस्थान के शताब्दी समारोह शामिल होंगे सीएम नायब सैनी
Hisar News: आज जाट शिक्षण संस्थान के शताब्दी समारोह शामिल होंगे सीएम नायब सैनी

महिपाल ढांडा करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
Hisar News (आज समाज) हिसार: जाट शिक्षण संस्थान का शताब्दी समारोह आज मनाया जाएगा। समारोह को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मुख्यमंत्री नायब सैनी शिरकत करेंगे। नायब सैनी पहले भाजपा के मुख्यमंत्री होंगे जो पहली बार जाट शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम में आ रहे हैं। जाट संस्था के प्रधान दिलदार पूनिया ने बताया कि जाट शिक्षण संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाएं हुए है।

आज हम मुख्यमंत्री के समक्ष जाट कॉलेज में बीएससी नर्सिंग, बीएमसी आयुर्वेंद, जीएनएम, एमएससी कोर्स शुरू करने की मांग रखेंगे। लॉ कॉलेज में नए कोर्स शुरू करने व जाट कॉलेज में ही लड़कियों के लिए कबड्डी, कुश्ती और फुटबॉल और लड़कों के लिए कुश्ती व फुटबॉल की खेल नर्सरी खोलने की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे।

हिसार के सबसे बड़े पुल का उद्घाटन भी करेंगे सीएम

जाट शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी हिसार के सबसे बड़े पुल का उद्घाटन कर जनता को सौंपेंगे। इस पुल के निर्माण पर 79.40 करोड़ रुपए की लागत आई है। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, महिपाल ढांडा, विधायक विनोद भयाणा, रणधीर पनिहार, सावित्री जिंदल भाजपा महामंत्री सुरेंद्र पूनिया मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें : सीआरपीएफ के अधिकारी ने किया शहीद की बेटी का कन्यादान