Panipat News: सीएम नायब सैनी आज पानीपत में 8 हजार पन्ना प्रमुखों को करेंगे संबोधित

0
191
Panipat News Voting is the basis of democracy: Nayab Saini
Panipat News Voting is the basis of democracy: Nayab Saini

सेक्टर 25 स्थित एमजेआर स्कूल परिसर में होगा कार्यक्रम
Panipat News (आज समाज) पानीपत: सीएम नायब सैनी आज 8 हजार पन्ना प्रमुखों को संबोधित करने के लिए पानीपत आएंगे। सीएम के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम सेक्टर 25 स्थित एमजेआर स्कूल परिसर में होगा। सीएम के अलावा कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि पानीपत निगम चुनाव को लेकर 9 मार्च को मतदान होना है। चुनाव प्रचार के लिए आज और कल का समय बचा है। इसी कड़ी में सीएम पानीपत आएंगे। वह भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की भी अपील करेंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा भी आज शाम को प्रचार के लिए पानीपत पहुंचेंगे।

9 मार्च को होगा मतदान

नामांकन से एक दिन पहले प्रत्याशियों को टिकट देने वाली कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की प्रचार में मदद तक नहीं की। जिसके चलते प्रत्याशी खुद ही अपने प्रचार में दिन-रात जुटे हुए हैं। कांग्रेस के बड़े नेता अभी तक प्रचार करने नहीं आए हैं। पार्टी की ओर से कोई स्टार प्रचार कार्यक्रम नहीं बनाया गया है। बुल्ले शाह समेत स्थानीय नेता प्रचार की कमान संभाल रहे हैं। मतदान 9 मार्च को होना है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन