Sirsa News: सीएम नायब सैनी पहुंचे सिरसा

0
125
सीएम नायब सैनी पहुंचे सिरसा
सीएम नायब सैनी पहुंचे सिरसा

Sirsa News (आज समाज) सिरसा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज बुधवार को दिन भर सिरसा में रहेंगे। सिरसा पहुंचने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री सैनी के दौरे को लेकर शहर के बरनाला रोड एरिया में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। इस दौरान सीएम सैनी कई योजनाओं शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। साथ ही जनता से रुबरू होंगे। इस दौरान सीएम नायब सैनी सिरसा जिले में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के पश्चात सीएम सैनी सीडीएलयू के एमपी हॉल में भाजपा कार्यकतार्ओं से मुलाकात करेंगे और जनता की समस्याएं भी सुनेंगे। शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है। विरोध प्रदर्शन करने वालों को पुलिस हिरासत में लेगी।