Haryana Municipal Election: सीएम नायब सैनी ने कुरुक्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी का कराया नामाकंन

0
129
Haryana Municipal Election: सीएम नायब सैनी ने कुरुक्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी का कराया नामाकंन
Haryana Municipal Election: सीएम नायब सैनी ने कुरुक्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी का कराया नामाकंन

नामाकंन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन
Haryana Municipal Election (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर नामाकंन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। सभी पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा नामाकंन दाखिल किए जा रहे है। इसी कड़ी में सीएम नायब सैनी आज नगर परिषद थानेसर की चेयरपर्सन कैंडिडेट माफी ढांडा का नामांकन कराने कुरुक्षेत्र पहुंचे। इसके बाद नायब सैनी हेलिकॉप्टर से रोहतक पहुंचे। यहां पर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। सीएम रोहतक से भाजपा के मेयर उम्मीदवार का नामाकंन भी कराएंगे।

इसके अलावा शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा करनाल पहुंचकर भाजपा मेयर प्रत्याशी रेणु बाला गुप्ता का नामांकन करवाया। हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने सोनीपत से भाजपा के मेयर प्रत्याशी राजीव जैन के कार्यालय का उद्घाटन किया। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज वाधवा ने मेयर पद के लिए नामांकन किया। केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत ने गुरुग्राम से बीजेपी की मेयर कैंडिडेट राजरानी का नामांकन कराया। कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने मानेसर से बीजेपी प्रत्याशी सुंदरलाल यादव का नामांकन कराया।

सिरसा में कांग्रेस, भाजपा, आप और जेजेपी के उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

सिरसा में कांग्रेस, भाजपा, आप और जेजेपी के उम्मीदवारों ने चेयरमैन पद के लिए नामांकन कर दिया है। बीजेपी चेयरपर्सन उम्मीदवार वीर शांति स्वरूप वाल्मीकि का नामांकन दाखिल कराने के लिए मंत्री रणबीर गंगवा, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, पूर्व विधायक दुड़ाराम और गोबिंद कांडा भी पहुंचे।

कांग्रेस प्रत्याशी जसविंदर कौर के साथ विधायक गोकुल सेतिया नामांकन कराने पहुंचे। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार कविता नागर, जननायक जनता पार्टी से प्रवीण तुरकिया उर्फ लक्की चौधरी ने नामांकन किया। जबकि राजेंद्र उर्फ राजू ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है।

कुरुक्षेत्र के इस्माइलाबाद में भाजपा प्रत्याशी ने किया नामाकंन

मेघा बंसल
मेघा बंसल

वहीं इस्माइलाबाद नगर पालिका उप-चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मेघा बंसल ने आज नामाकंन पत्र दाखिल कर दिया है। उनका नामाकंन कराने के लिए अंबाला से पूर्व सांसद स्वर्गीय रत्नलाल कटारिया की धर्मपत्नी बंतो कटारिया पहुंची। इसके अलावा पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, वरिष्ठ भाजपा नेता डीडी शर्मा आदि भी मौजूद रहे। मेघा बंसल के पति इस्माइलाबाद मंडल के अध्यक्ष रह चुके है। मेघा बंसल पिछला चुनाव मामूली अंतर से हार गई थी। भाजपा ने अबकी बार फिर से मेघा बंसल को उम्मीदवार बनाया है। आप ने राजेश सैनी को उतारा है, जबकि दीप शिखा निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी।

ये भी पढ़ें : PM Modi Breaking News : भारत टेक्स दिखा रहा विकसित भारत की झलक : पीएम

ये भी पढ़ें : Weather Update : जल्द बदलेगा मौसम, एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ