Haryana News: पीएम नरेंद्र मोदी से मिले सीएम नायब सैनी

0
102
पीएम नरेंद्र मोदी से मिले सीएम नायब सैनी
Haryana News: पीएम नरेंद्र मोदी से मिले सीएम नायब सैनी

प्रदेश के विकास के लिए तैयार रोडमैप पर की पीएम से चर्चा
(आज समाज) चंडीगढ़: मुख्यमंत्री नायब सैनी आज फिर दिल्ली दौरे पर है। वह यहां हरियाणा के विकास को ओर गति देने के लिए केंद्रीय नेताओं से बातचीत करेंगे। इसी कड़ी में सबसे पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पीएम मोदी से हरियाणा ेके विकास को लेकर तैयार रोडमैप पर चर्चा की। उन्होंने पीएम को दिवाली की भी शुभकानाएं दी। हरियाणा के विकास को लेका पीएम ने नायब सैनी को हर संभव मदद देने का वादा किया है। पीएम मोदी ने नायब सैनी की एक ही महीने में यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले वह 9 अक्टूबर को हरियाणा में भाजपा की जीत बधाई देने के लिए दिल्ली में पीएम मोदी से मिले थे।

सीएम सैनी का केंद्रीय नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है। हरियाणा विधानसभा सत्र के अगले दिन दिल्ली दौरे को अहम माना जा रहा है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री से हरियाणा के कई विषयों को लेकर चर्चा हुई है। राज्यसभा की खाली हुई सीट को लेकर पूछे गए सवाल पर सैनी ने कहा कि इसका फैसला हाईकमान करेगा।

बेटे भव्य संग सीएम सैनी से मिले कुलदीप बिश्नोई

वहीं भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने दिल्ली में ही सीएम नायब सैनी से मुलाकात की। कुलदीप के साथ उनके बेटे भव्य बिश्नोई भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी है। नलवा और आदमपुर के विकास को लेकर चर्चा भी की। राज्यसभा सीट को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से आज राज्यसभा को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है ना मैं किसी पद की दौड़ में हूं। भाजपा को लगेगा मैंने पार्टी के लिए मेहनत की है और मेरी जरूरत है तो वह पार्टी अपने आप देखेगी मगर मेरे मन में किसी तरह के पद की लालसा नहीं है।

यह भी पढ़ें : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 4 युवक जिंदा जले