Haryana Cm News: सीएम नायब सैनी ने पानीपत में 22 करोड़ रुपये की परियोजना का किया शिलान्यास

0
218
सीएम नायब सैनी ने पानीपत में 22 करोड़ रुपये की परियोजना का किया शिलान्यास
सीएम नायब सैनी ने पानीपत में 22 करोड़ रुपये की परियोजना का किया शिलान्यास

Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज पानीपत पहुंचे। यहां उन्होंने 227 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तरक्की की पहली शर्त है उद्योग और निवेश को आकर्षित करना और साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना। हरियाणा अपने मजबूत बुनियादी ढांचे के बल पर लगातार 8% की विकास दर को बनाए हुए है। अगर पूरे देश की आर्थिक विकास दर देखें तो यह 6.7% है। हरियाणा कैसा प्रदेश है जो 8% की विकास दर को बनाए हुए है। सैनी ने कहा कि हमें यह भी समझना होगा कि हमारी सरकार का विकास कार्य प्रदेश में तेजी से चल रहा है और बिना किसी भेदभाव के हरियाणा के अंदर काम हो रहा है। पानीपत के बढ़ते विस्तार के साथ-साथ यहां मूलभूत सुविधाएं भी बहुत जरूरी हैं। मुझे आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज हमने पानीपत में करीब 227 करोड़ 83 लाख रुपये के विकास कार्यों में से 32 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया है। जिसमें करीब 19 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है, 19 ऐसे कार्य हैं जिनका हमने 36 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से उद्घाटन किया है। हमने आज 19 परियोजनाओं का उद्घाटन कर उन्हें पानीपत की जनता को समर्पित किया है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि आज शीला ने 158 करोड़ रुपये की लागत से 12 परियोजनाओं का उद्घाटन किया।