सीएम ने की हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 अभियान की शुरूआत
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने आज सुबह हिसार में साइकिल चलाकर नशामुक्ति का संदेश दिया। सीएम ने सुबह करीब 6 बजे प्रदेश स्तरीय नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 अभियान की हिसार से विधिवत शुरूआत की। यह साइक्लोथॉन चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक से फ्लेचर भवन तक निकाली जा रही है।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 50 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 10 हजार साइकिलें पहले ही शनिवार को महाबीर स्टेडियम में पहुंच चुकी थीं। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भी नशा मुक्ति का संदेश दिया जा रहा है। प्रसिद्ध गायक सुभाष फौजी, अमित ढुल और नवीन पुनिया अपनी शानदार प्रस्तुतियों से युवाओं को जागरूक और प्रेरित कर रहे ह

हिसार से भिवानी में प्रवेश करेंगी साइक्लोथॉन

अभियान के नोडल अधिकारी राजेश कौथ के अनुसार, हिसार से शुरू हुई यह साइक्लोथॉन आगे भिवानी जिले में प्रवेश करेगी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक खेल या आयोजन नहीं है, बल्कि एक सामाजिक क्रांति है जिसमें हजारों की संख्या में युवा, छात्र, पुलिस, सेना, एनसीसी, एनएसएस और समाज के अन्य वर्गों के लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 10 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

ये भी पढ़ें : हरियाणा में कक्षा 9वीं-10वीं में होंगे 7 विषय