प्रदेश के हर नागरिक ने लिया नशे को जड़ से खत्म करने का संकल्प
(आज समाज) सिरसा: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने आज सिरसा से साइक्लोथॉन 2.0 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को नशे को जड़ से खत्म करने की अपील की। लोगों ने भी नशे को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया। सीएम नायब सैनी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हरियाणा का युवा स्वस्थ, मजबूत और प्रगतिशील हो। यात्रा में लोग अपनी-अपनी साइकिल लेकर पहुंचे।
इस दौरान अधिकांश स्कूली विद्यार्थी, कर्मचारी, आमजन शामिल रहे। सीएम के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, भाजपा नेता गोबिंद कांडा सहित अन्य मौजूद रहे। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि इसमें स्टेट में प्रथम आने वाले विजेता को 51 लाख रुपए का इनाम सरकार देगी। द्वितीय स्थान पाने वाले को 31 लाख रुपए मिलेंगे। सीएम ने कहा कि हमने 6 राज्यों का एक ग्रुप बनाया है। इसका पंचकूला में सेंटर बनाया है। पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित 6 राज्यों का ग्रुप बनाकर एक मुहिम चलाई है। नशे के खिलाफ तेज गति से काम कर रहे हैं।
साइकिल पर फोटो खिंचवाने से नशा खत्म नहीं होगा: सुरजेवाला
वहीं कैथल के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि उड़ता हरियाणा एक कड़वी सच्चाई बन चुका है। नशा माफिया का चौतरफा नेटवर्क हरियाणा के युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी साइकिल पर फोटो खिंचवा रहे हैं, जिससे लोग अब यह कहने को मजबूर हो रहे हैं कि अपने बेटे-बेटी को नशे से बचाओ। सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में चिट्टा यानि हेरोइन का सेवन भी बड़ी चिंता का विषय है। प्रदेश के युवाओं में ट्रामाडोल, ब्यूप्रेनॉरफिन और कोडीन की बढ़ती लत खतरे की घंटी बजा रही है।
सुरजेवाला ने आंकड़े किए प्रस्तुत
कुछ वर्षों के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि साल 2022 में हरियाणा पुलिस ने 24,000 किलोग्राम ड्रग्स और नशीले पदार्थ जब्त किए। 2023 दिसंबर तक हरियाणा पुलिस ने 39,486 किलोग्राम ड्रग्स और नशीले पदार्थ जब्त किए। इसमें 590 किलो चरस, 4,950 किलो गांजा, 34 किलो हेरोइन, 310 किलो अफीम, 33,602 किलो चूरा पोस्त शामिल हैं। 2024 में 24,803 किलो ड्रग्स और नशीले पदार्थ पकड़े। इनमें हेरोइन, चरस, गांजा, अफीम, अफीम प्लांट, भुक्की, नशीले ड्रग्स की बॉटल, नशीले कैप्सूल, नशीली गोलियां व इंजेक्शन शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में चलेंगी तेज गर्म हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 75 साल से अधिक उम्र के पेड़ों को मिलेगी ‘वृद्धावस्था पेंशन’