Haryana News : सीएम नायब सैनी ने चंडीगढ़ में मनाया रक्षा बंधन का त्योहार, बच्चियों ने बांधी राखी

0
95
सीएम नायब सैनी ने चंडीगढ़ में मनाया रक्षा बंधन का त्योहार, बच्चियों ने बांधी राखी
सीएम नायब सैनी ने चंडीगढ़ में मनाया रक्षा बंधन का त्योहार, बच्चियों ने बांधी राखी

Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: आज देशभर में रक्षाबंधन त्योहार की धूम है। भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास संत कबीर कुटीर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। उनके आवास पर बच्चों से लेकर महिलाओं ने भी सीएम सैनी को राखी बांधी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने आवास पर मौजूद रहे। उन्हें राखी बांधने के लिए बड़ी संख्या में छोटी बच्चियां पहुंची थी। सीएम सैनी ने बच्चों को राखी बंधवाने के बाद चॉकलेट दीं। वहीं एक बच्ची ने उन्हें राखी के उपलक्ष्य पर एक सुंदर कविता भी सुनाई। कविता सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने बच्ची की सराहना की।