Kaithal News: कुमारी सैलजा के समर्थन में आए सीएम नायब सैनी

0
161
कुमारी सैलजा के समर्थन में आए सीएम नायब सैनी
Kaithal News: कुमारी सैलजा के समर्थन में आए सीएम नायब सैनी

कहा- कांग्रेस ने हमेशा दलित समाज की अनदेखी की
Kaithal News (आज समाज) कैथल: कांग्रेस के नेता द्वारा कुमारी सैलजा पर की गई टिप्पणी लगता है कांग्रेस पार्टी के गले की फांस बन गई है। लाडवा से भाजपा प्रत्याशी व कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी भी कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा के पक्ष में उतर आए है। नायब सैनी ने कहा भी कांग्रेस ने हमेशा दलित समाज की अनदेखी की। कुमारी सैलजा हरियाणा कांग्रेस का बड़ा चेहरा है। उन पर की गई टिप्पणी अशोभनीय है। कांग्रेस के कुछ नेता इस तरह के बयान देकर उनका अपमान कर रहे है। जोकि सरासर असहनीय है। कांग्रेस के लोगों ने कुमारी सैलजा को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है, इससे उनके मन को ठेस पहुंची है। नायब सैनी ने कहा कि कुमारी सैलजा ने पार्टी के लिए अपना जीवन लगाया है, वह मुख्यमंत्री पद की दावेदारी जता सकती हैं, यह उसका हक है। कांग्रेस के लोग दलित समाज को देखकर खुश नहीं हैं, यह कुमारी सैलजा को दबाना चाहते हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

बिना पर्ची और बिना खर्ची के युवाओं को नौकरियां दी

नायब सैनी कैथल के गुहला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कुलवंत बाजीगर के समर्थन समर्थन में गांव सीवन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिना पर्ची और बिना खर्ची के युवाओं को नौकरियां दी है। सभी योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे मिल रहा है। भाजपा ने सदैव सभी वर्गों का समान विकास किया है। पहले की सरकारों ने समाज के हर वर्ग का शोषण किया। कांग्रेस की सरकार में क्षेत्रवाद व परिवारवाद हावी रहा। लेकिन भाजपा सरकार ने क्षेत्र का एक समान विकास करवाया।

यह भी पढ़ें : Air Force News: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह वायु सेना के नए प्रमुख

यह भी पढ़ें : World News: इजरायल के हमले में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर समेत 12 लोग मारे गए