करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के हलके इंद्री में आयोजित धन्यवाद रैली को सीएम नायब सैनी ने आज संबोधित किया। सर्वप्रथम नायब सैनी ने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने पर इंद्री की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनता ने जो भरोसा भाजपा पर जताया है वह डबल इंजन सरकार की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सफलता को दर्शाता है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। सीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस और कांग्रेस के सहयोगी दलों के पास बोलने के लिए कुछ नहीं था, वे हमसे हिसाब मांगते हुए घूम रहे थे, मैंने इलेक्शन के अंदर उन लोगों से कुछ क्वेश्चन किए थे परंतु आज तक उन्होंने इसका एक भी उत्तर नहीं दिया। कांग्रेस के विधायक भी खुश हो रहे थे कि कांग्रेस आने वाली है और अलग-अलग तरह की बयानबाजी करने लगे। उन्होंने कहा कि आज तक 55 सालों में ना तो कांग्रेस ने, न ही राहुल के दादा परदादा ने गरीबो के बारे में सोचा।
छात्रों की फीस भरेगी हरियाणा सरकार
सीएम ने कहा है कि हमने राज्य में अनुसूचित जातियों के आरक्षण को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को लागू करवाने का काम किया है। हमारे ओबीसी समाज के या एससी समाज के बच्चे मेरे पास आते रहते थे और वह बोलते थे कि हरियाणा से अलग राज्य के अंदर वह पढ़ने के लिए जाते थे, उनकी फीस लगती थी हमने अब यह निर्णय कर लिया है।
1 जनवरी से यह निर्णय लागू हो जाएगा और यह निर्णय है कि हमारा हरियाणा प्रदेश का ओबीसी समाज का बच्चा या एससी समाज का कोई भी बच्चा देश के किसी भी सरकारी कॉलेज या किसी पॉलिटेक्निक या किसी भी एमबीबीएस की डिग्री अगर करता है या यूनिवर्सिटी के अंदर पड़ता है तो उसका सारा फीस का खर्चा हरियाणा सरकार देगी।
सब-हेल्थ सेंटर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किया जाएगा
रैली के मंच से सीएम ने इंद्री के लिए करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की घोषाणा की। उन्होंने कहा कि इंद्री के सब-हेल्थ सेंटर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में अपग्रेड किया जाएगा। इंद्री-जैनपुर रोड से इंद्री-खेड़ा रोड तक के कच्चे रास्ते को पक्का किया जाएगा। सीएम ने छठ पूजा घाट के निर्माण की मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि इस धार्मिक स्थल का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। इसके साथ ही, धनोरा एस्केप की जल निकासी समस्या के स्थायी समाधान की भी घोषणा की गई।
5 करोड़ रुपए की लागत से होगा स्कूलों का सुदृढ़ीकरण और नवीनीकरण
मुख्यमंत्री ने इंद्री क्षेत्र में स्कूलों के सुदृढ़ीकरण और नवीनीकरण के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि का ऐलान किया। उन्होंने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अतिरिक्त 5 करोड़ रुपये आवंटित करने की भी घोषणा की।
ये भी पढ़ें : महेंद्रगढ़ के नारनौल में फाइनेंसर से दंपती ने बच्चों सहित निगला जहर, मां-बेटे की मौत