CM Naib Singh Saini : महेंद्रगढ़ क्षेत्र मेरे घर-परिवार की तरह:- सीएम नायब सिंह सैनी

0
84
नगरपालिका चेयरमैन रमेश सैनी के आवास पर आयोजित लंच कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी।
नगरपालिका चेयरमैन रमेश सैनी के आवास पर आयोजित लंच कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी।

Aaj Samaj (आज समाज), CM Naib Singh Saini ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: यह महेंद्रगढ़ क्षेत्र मेरे घर-परिवार की तरह है। यहां पर भी 36 बिरादरी के लोगों में भाजपा के प्रति एक अजब उत्साह देखने को मिल रहा है। आमजन के उत्साह का कारण पार्टी की जनहितेषी नीतियों के साथ-साथ देशहित में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उठाए गए कदम भी है।

उक्त विचार गुरुवार को नगरपालिका चेयरमैन रमेश सैनी के आवास पर आयोजित लंच कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पार्टी समर्थकों के बीच प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी ने व्यक्त किए। इस दौरान चेयरमैन रमेश सैनी व उनकी भाभी नारनौल नप चेयरपर्सन कमलेश सैनी सहित परिवार के अन्य सदस्यों तथा सैनी समाज के साथ-साथ अन्य समाज से उपस्थित लोगों ने उनका बुक्का भेंट कर व फूलमालाएं पहलाकर स्वागत किया।

एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है: सीएम नायब सिंह सैनी

इस मौके पर सीएम नायब सिंह सैनी ने नपा चेयरमैन रमेश सैनी की मेहमान नवाजी को सराहते हुए कहा कि यहां आने पर उन्हें लगता है कि वह अपने परिवार के बीच ही है। उन्होंने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता सभी परिवार के सदस्य है। सीएम सैनी ने कहा कि परिवार देश व प्रदेश के लिए बेहतर कार्य करें तथा विश्व में हमारे देश का नाम हो इसके लिए मिलकर पार्टी उम्मीद्वार का सहयोग कर एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।

इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे

इस मौके पर सिंचाई मंत्री अभय सिंह यादव, लोकसभा प्रभारी व विधायक लक्ष्मण सिंह, पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव, लोकसभा उम्मीदवार चौधरी धर्मवीर सिंह, पूर्व भाजपा अध्यक्ष कंवर सिंह, महेंद्रगढ़ नपा चेयरमैन रमेश सैनी, नारनौल नप चेयरपर्सन कमलेश सैनी, कमल सैनी, शेरसिंह सैनी, रामबिलास सैनी, रमेश सैनी, चेयरमैन जेपी सैनी, मुकेश सैनी, पार्षद अशोक सैनी, सोनू सैनी, पूर्व पार्षद घनश्यामदास सैनी, पार्षद प्रतिनिधि संजय राठी, हरिराम खन्ना, डॉ. रवि, राधेश्याम सैनी, रोशन सैनी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Connect With Us : Twitter Facebook